बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच के बगहा गांव के पास सरयू नदी में डूबने से पिता-पुत्र सहित तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि घटना उस समय हुई, जब प्रांजल मिश्रा (16) सरयू नदी में नहाने गया और फिसलकर गहरे पानी में जाने के कारण डूबने लगा। प्रांजल के पिता कमलेश मिश्रा (41) और चचेरा भाई उत्कर्ष मिश्रा (17) उसे बचाने के लिए नदी में कूद गए, लेकिन इस दौरान ये दोनों भी डूबने लगे। अधिकारी के अनुसार, पुलिस ने गोताखोरों की मदद से प्रांजल, उत्कर्ष और कमलेश को नदी से निकाला और अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।
सरयू नदी में डूबने से पिता-पुत्र सहित भतीजे की मौत
Advertisements
Advertisements