सरपंच से प्रताडि़त हो कर आत्महत्या की कोशिश
अस्पताल मे भर्ती युवक ने लगाया गंभीर आरोप, पुलिस को दिया सनसनीखेज बयान
बांधवभूमि, उमरिया
जिला मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम भरौला मे गत दिवस आत्महत्या का प्रयास करने वाले युवक संजय पिता गोपाल यादव ने स्थानीय सरपंच पर पत्नी के सांथ अवैध संबंध बनाने तथा विरोध करते पर प्रताडि़त करने का गंभीर आरोप लगाया है। उसका कहना है कि भरौला सरपंच सतोष गुप्ता का उसकी पत्नी के सांथ अवैध संबंध हैं। इस बात की जानकारी संजय को तब हुई जब उसने पत्नी और सरपंच की फोन पर हुई बातचीत की ऑडियो रिकार्डिग सुनी। इसके बाद सरपंच ने उसके सांथ गाली-गलौज की। जब वह घटना की सूचना देने सिविल लाईन चौकी पहुंचा तो वहां रिपोर्ट भी नहीं लिखी गई। इसी बात से व्यथित हो कर संजय यादव ने पेड़ पर लटक कर खुदकुशी का प्रयास किया। थाना कोतवाली के टीआई सुंदरेश मरावी ने बताया कि पुलिस घटना की जांच मे जुटी हुई है।