उमरिया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत इला तिवारी के मार्गदर्शन मे जिले की जनपद पंचायत मानपुर, जनपद पंचायत करकेली तथा जनपद पंचायत पाली मे नवागत सरपंच, सचिव, रोजगार सहायको का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला समंवयक, सहायक यंत्री, ब्लांक समंवयक, उपयंत्री उपस्थित रहे । प्रशिक्षण मे योजना अंतर्गत सभी महत्व पूर्ण घटको पर प्रशिक्षण देते हुए प्रतियोगिता अवधि मे समस्त ग्राम पंचायत अंतर्गत आने वाले ग्रामों को ओडीएफ प्लस मॉडल श्रेणी में लाये जाने हेतु रणनीती क्रियान्वयन एवं निगरानी के विषय में मुख्य रूप से चर्चा की गई।
पानी मे डूबने से मौत होने पर आर्थिक सहायता स्वीकृत
उमरिया। अनुविभागीय अधिकारी बांधवगढ़ ने शिवम कुशवाहा पिता शंकर कुशवाहा उम्र 19 वर्ष की मृत्यृ महानदी ग्राम करहिया डेम के पानी मे डूबने से होने पर उनके निकटतम वैध वारिस मां दुलारी कुशवाहा निवासी करहिया तहसील चंदिया को चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।
बीते 24 घंटे मे 0.8 मिमी वर्षा दर्ज
उमरिया। अधीक्षक भू अभिलेख ने बताया कि बीते 24 घंटे मे 0.8 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई है जिसमें मानपुर मे 1.8 मिमी, चंदिया मे 2 मिमी वर्षा शामिल है। इसी तरह जिले मे 1 जून से लेकर 24 अगस्त तक कुल 798.3 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई है जिसमें बांधवगढ़ तहसील मे 854.1 मिमी, मानपुर तहसील मे 699.7 मिमी, पाली तहसील मे 862.9 मिमी, नौरोजाबाद में 687.5 एवं चंदिया मे 795.5 मिमी वर्षा शामिल है।