बांधवभूमि, उमरिया
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. कृष्णदेव त्रिपाठी ने कलेक्टर सभागार मे पंचायती राज संस्थाओं मे रिक्त सरपंच पदों के निर्वाचन हेतु उपयोग की जाने वाली ईवीएम का रेण्डमाईजेशन संबंधित ग्राम पंचायतों के अभ्यर्थियों की उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी केसी बोपचे, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी उपस्थित थे।
सामूहिक विवाह सम्मेलन कल
बांधवभूमि, उमरिया
मुख्यमंत्री कन्या विवाह, निकाह योजना के तहत सामूहिक सम्मेलन आज जिले के जनपद मुख्यालय करकेली स्थित हायर सेकेण्डरी प्रांगण मे आयोजित होगा। उक्ताशय की जानकारी देते हुए उप संचालक पंचायत एवं सामाजिक निशक्त जन कल्याण विभाग राजीव गुप्ता ने बताया कि सामूहिक सम्मेलन प्रात: 11 बजे से प्रारंभ होगा। जिसमे लगभग 50 जोड़ों का विवाह रिति रीवाज के साथ संपन्न कराया जायेगा।
सड़क सुरक्षा समिति की बैठक 8 जून को
बांधवभूमि, उमरिया
जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आगामी 8 जून को दोपहर 3 बजे से कलेक्टर डॉ. कृष्ण देव त्रिपाठी की अध्यक्षता मे कलेक्टर सभागार मे आहूत की गई है। इस अवसर पर शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र के एजेण्डा बिन्दुओं के विषय पर चर्चा की जायेगी। बैठक मे सर्व संबंधितों से उपस्थित होने की अपेक्षा की गई है।