सरकार ने हर चुनौती को अवसर मे बदला

सरकार ने हर चुनौती को अवसर मे बदला
सामुदायिक भवन मे प्रधानमंत्री स्व निधि योजना के तहत कार्यक्रम संपन्न्
उमरिया। प्रधानमंत्री स्व निधि योजना के तहत कार्यक्रम का आयोजन गत दिवस स्थानीय सामुदायिक भवन मे किया गया। इस अवसर पर अपने विचार रखते हुए बांधवगढ़ विस क्षेत्र के विधायक शिवनारायण सिंह ने कहा कि राज्य सरकार ने हर चुनौती को अवसर में बदला है। आत्म निर्भर मध्यप्रदेश बनाने के लिए कोविड 19 महामारी के चलते हुए लाक डाउन से पथ विक्रेताओं की आजीविका पर बुरा प्रभाव पड़ा। इनका कार्य पुन: प्रारंभ हो सके जिसके लिए प्रधानमंत्री स्व निधि योजना के तहत 10 हजार रुपये दिये गये। जिन्होंने पिछले वर्ष लिया 10 हज़ार नियत समय मे चुका दिया, उन्हें अब 20 हज़ार रुपये प्रदान किये जा रहे हैं ताकि वे अपनी दुकान का स्वरूप बड़ा कर सके और उनका व्यवसाय और अच्छे ढंग से चल सके। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा बालाघाट जिले से पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को ऋ ण वितरण एवं स्वनिधि संवाद का सीधा प्रसारण देखा गया। इस अवसर पर शम्भू लाल खट्टर, राजेन्द्र कोल, धनुषधारी सिंह, संतोष सिंह, धर्मेंद्र गुप्ता, पुष्पेंद्र सिंह, दीपक छत्तवानी, संग्राम सिंह, विमल मिश्रा, उमा महोबिया, सुधा द्विवेदी, रानी शुक्ला, मुख्य नगर पालिका अधिकारी एसके गढ़पाले, अखिलेश सिंह, प्रशांत विश्वकर्मा सहित हितग्राहीगण उपस्थित थे।
लाभान्वित हुए हितग्राही
इस मौके पर विधायक बांधवगढ़ शिवनारायण सिंह, कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव एवं अन्य अतिथियो द्वारा निर्मला प्रजापति, शेख मुनावार, सविता सिंह, संतोष बसोर, राजेंद्र प्रसाद, सतेंद्र कुशवाहा, कल्पना सिंह, पुरूर्षोत्तम सिंह, गंगी बाई, आदि बेगम, भानु प्रताप विश्वकर्मा को 10 हजार रूपये की स्वनिधि राशि से लाभान्वित किया गया। 20 हजार रूपये से लाभान्वित होने वालों मे लक्ष्मण सिंह गोड, राजेश कुमार गुप्ता तथा उमेश फूलवानी शामिल हैं।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *