विधायक शिवनारायण सिंह ने प्रदाय किये 1118 हितग्राहियो को वनाधिकार
उमरिया। शासन द्वारा संचालित गरीब सप्ताह के तहत आज जिले के 1118 हितग्राहियों को वनाधिकार पत्र वितरित किये गये। इस मौके पर स्थानीय सामुदायिक भवन मे आयोजित वन उत्सव कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बांधवगढ़ विस क्षेत्र के विधायक शिवनारायण सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार ने वन क्षेत्रों में निवास करने वाले आदिवासी परिवारों के जीवन मे बेहतरी लाने के लिए अनेकों योजनाएं शुरू की है। सरकार ने 13 दिसंबर 2005 के पहले वन भूमि पर काबिज परिवारों को वनाधिकार पत्र देने का निर्णय लिया है। पूर्व मे 3 लाख आदिवासी परिवारों को वनाधिकार पत्र देने के बाद अब गरीब कल्याण सप्ताह के तहत प्रदेश के 23 हजार परिवारों को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों से वनाधिकार पत्र प्राप्त हुआ है। विधायक शिवनारायण सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा आदिवासी समुदाय के विकास व शिक्षा के लिए विदेश अध्ययन योजना, तकनीकी कालेजों मे प्रवेश पर शुल्क की व्यवस्था, छात्रवास आश्रमों एवं स्कूलों का शुभारंभ, छात्रवृत्ति, शिष्य वृत्ति मे वृद्धि, वनाधिकार पट्टे प्राप्त करने वाले हितग्राहियों के जमीन की सिंचाई की व्यवस्था, प्रधानमंत्री फ सल बीमा योजना का लाभ, जन जातीय संस्कृति के संरक्षण एवं सवंर्धन आदि कार्य प्रारंभ किये हैं। जिसका लाभ आदिवासियों को मिल रहा है।
वंचित ना रहे कोई पात्र: कलेक्टर
कार्यक्र मे अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा है कि वनाधिकार अधिनियम के तहत कोई भी पात्र व्यक्ति लाभ से वंचित न रहे। इसीलिए पूर्व मे जो दावे निरस्त कर दिए गए थे उनका पुनरावलोकन करके पात्र व्यक्तियों को लाभ दिया जा रहा है तथा जानकारी वन मित्र पोर्टल मे दर्ज की जा रही है। जिले मे 1118 दावे मान्य किए गए है। कोई भी निरस्त दावा अमान्य नही किया गया है। विभिन्न स्तरों पर दावो की जांच की जा रही है। इस मौके पर सहायक आयुक्त आदिवासी विकास आनंदराय सिन्हा ने वनाधिकार अधिनियम के तहत शासन के प्रावधानों एवं अब तक की उपलब्धियों की जानकारी दी गई।
ये भी रहे उपस्थित
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन तथा अतिथियों द्वारा कन्या पूजन के साथ किया गया। इस अवसर पर प्रतीक स्वरूप 28 हितग्राहियो को वनाधिकार पत्र का वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन एपीसी सुशील मिश्रा द्वारा किया गया। इस अवसर पर दिलीप पाण्डेय, वनमण्डलाधिकारी आरएस सिकरवार, राकेश शर्मा, शंभूलाल खट्टर, धनुषधारी सिंह, राजेंद्र कोल, पंकज तिवारी, पुष्पेंद्र सिंह सहित अन्य गणमान्य नागरिक, हितग्राही तथा शासकीय सेवक उपस्थित थे।