बांधवभूमि, हुकुम सिंह
नौरोजाबाद। जनपद क्षेत्र के ग्राम कछारी मे आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन गत दिवस बांधवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक शिवनारायण सिंह की विशेष उपस्थिति मे किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होने कहा कि खेल से तन मन स्वस्थ रहता है, अब तो यह धन प्राप्ति का माध्यम भी बन गया है। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने खेलो इंडिया कार्यक्रम के तहत खेलों को शहरो से गांव तक पहुचा दिया है। सरकार सभी पारंपरिक खेलों की प्रतियोगितायें आयोजित करा रही है। जिनकी इनामी राशि भी बहुत अधिक होती है जो खिलाडियो को मिलती है। इसी के सांथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश मे खेलों को बढावा देने के लिये इस वर्ष मध्यप्रदेश मे खेलो इंडिया की राष्ट्रीय प्रतियोगिताएं आयोजित कराने का निर्णय लिया है। जिसका लाभ खिलाडियों को मिलने वाला है। प्रतियोगिता का फाइनल निपनिया एवं ग्राम पोड़ी के बीच खेला गया।जिसमे निपनिया की टीम विजयी हुई। विधायक द्वारा विजेता एवं उप विजेता टीम के खिलाडियों को पुरूस्कार वितरित किया गया।
सरकार के प्रयासों से गांव तक पहुंचे खेल: शिवनारायण
Advertisements
Advertisements