सरकार के इशारे पर ईडी की पक्षपातपूर्ण कार्यवाही के विरोध मे कांग्रेस का धरना-प्रदर्शन कल

उमरिया। केन्द्र सरकार के इशारे पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा की जा रही पक्षपातपूर्ण कार्यवाही के विरोध मे कांग्रेस द्वारा कल 22 जुलाई को 12 बजे गांधी चौक मे शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन किया जायेगा। जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अशोक गौंटिया ने बताया कि भाजपा अपने विरोध मे उठने वाली हर आवाज को दबा देना चाहती है। उसकी मंशा है कि सरकार द्वारा देश की परिसंपत्तियों को बेंचने, मंहगाई, बेरोजगारी, रूपये के भीषण अवमूल्यन आदि नीतियों के विरोध मे उससे कोई सवाल ही न पूछे। यदि कोई ऐसा करता है कि तो मोदी सरकार उन लोगों को तरह-तरह से प्रताडि़त कर चुप कराने के प्रयास मे जुट जाती है। कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी तथा पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ यही षडय़ंत्र रचा जा रहा है। सरकार की जनविरोधी कारगुजारियों के विरूद्ध मुखर हो कर बोलने के कारण वर्षो से उनके खिलाफ झूठे आरोप लगाये जा रहे थे। जब कुछ नहीं मिला तो कांग्रेस के अखबार की संस्था को ही निशाना बना कर अनर्गल कार्यवाही की जा रही है। श्री गांैटिया ने बताया कि केन्द्र के इशारे पर ईडी द्वारा पहले राहुल जी से हफ्तों पूंछताछ की, अब सोनिया जी को समन भेजा गया है। सरकारी एजेन्सियों के दुरूपयोग और विपक्ष को अपमानित करने के लिये हो रही इन कार्यवाहियों के खिलाफ कांग्रेस आज 12 बजे गांधी चौक मे धरना-प्रदर्शन करेगी। इस अवसर पर मप्र कांग्रेस कमेटी के महासचिव अजय सिंह, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश शर्मा समेत पार्टी के समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *