रोजगार दिवस कार्यक्रम मे बोले विधायक, सीएम के उद्बोधन का हुआ प्रसारण
बांधवभूमि, उमरिया
जिला स्तरीय स्वरोजगार, रोजगार दिवस कार्यक्रम का आयोजन नगर के सामुदायिक भवन मे बांधवगढ़ विस क्षेत्र के विधायक शिवनारायण सिंह के मुख्य अतिथ्य मे संपन्न हुआ। इस मौके पर उन्होने कहा कि राज्य सरकार की कोशिश है कि प्रदेश का युवा रोजगार मंागनें वाले नही बल्कि रोजगार देंने वाले बने। युवा यदि पूरी ईमानदारी के साथ अपना व्यवसाय करेंगें तो निश्चित रूप से सफलता मिलेगी। श्री सिंह ने कहा कि रोजगार दिवस के कार्यक्रम हर माह आयोजित किए जा रहे है। सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। युवा आगे बढ़कर अधिक से अधिक इनका लाभ उठायें। रोजगार दिवस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य मे अमरदास हॉल इंदौर सेे आयोजित हितग्राहियों को ऋ ण स्वीकृति एवं वितरण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण सामुदायिक भवन में देखा एवं सुना गया।
ऋण एवं अनुदान वितरित
कार्यक्रम को दिलीप पाण्डेय, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी इला तिवारी ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष अनुजा पटेल, दिलीप पाण्डेय, धनुषधारी सिंह, दीपक छत्तवानी, नगर पालिका उपाध्यक्ष अमृतलाल यादव, जिला समन्वयक ग्रामीण आजीविका मिशन प्रमोद शुक्ला, महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र दिनेश मर्सकोल, सहायक प्रबंधक दिलीप गुप्ता, लीड बैंक प्रबंधक डा. तरूण सिंह, समीर सिन्हा ब्रांच मैनेजर एसबीआई, कामना त्रिपाठी, आरसेटी से राज जायसवाल, प्रशिक्षण प्राप्त कर रही महिलाओं सहित हितग्राही उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन एपीसी सुशील मिश्रा द्वारा किया गया। स्वरोगार, रोजगार दिवस कार्यक्रम मे 74 हितग्राहियों को 142.1 लाख का ऋण एवं अनुदान वितरित किया गया।
सरकार की सोच, सक्षम बनें प्रदेश के युवा
Advertisements
Advertisements