उमरिया। कांग्रेस ने राज्य सरकार पर समय रहते यूरिया का इंतजाम न करने और किसानो को मुसीबत मे डालने का आरोप लगाया है। मप्र कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं पूर्व विधायक अजय सिंह ने कहा कि खेतों मे तैयार हो रही धान की फसल को तत्काल खाद की आवश्यकता है, जिसके लिये जिले के सैकड़ों किसान यहां से वहां भटक रहे हैं, परंतु उनकी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। वितरण केन्द्रों और सोसायटियों मे सुबह से शाम तक भीड़ लगी हुई है, वहां बार-बार विवाद और अप्रिय स्थित निर्मित हो रही है। कोरोना काल के बावजूद लोग जान की परवाह न करते हुए जूझ रहे हैं परंतु उन्हे यूरिया नहीं दी जा रही है। श्री सिंह ने कहा कि गावों मे समितियों द्वारा किसानो से कहा जा रहा है कि वे केवल कर्ज लेने पर ही खाद देंगे। उन्होने आरोप लगाया कि ग्रामीण क्षेत्रों मे जम कर खाद की कालाबाजारी हुई है, जिसकी वजह से ही ये हालात पैदा हुए हैं। कांग्रेस नेता ने कहा कि प्रदेश मे बैठी भाजपा सरकार को किसानो से ज्यादा अनैतिक तरीके से हथियाई हुई सत्ता को बचाने की चिंता है। यही कारण है कि जिले का अन्नदाता आज एक फिर त्रासदी झेलने पर मजबूर है। उन्होने मप्र सरकार से मांग की है कि वह किसानो को तत्काल यूरिया मुहैया कराये अन्यथा कांग्रेस आंदोलन करने के लिये बाध्य होगी।
सरकार की लापरवाही से यूरिया के लिये जूझ रहे किसान: कांग्रेस
Advertisements
Advertisements