सरकार की योजनाओं को गरीबों तक पहुंचाना शासन का उद्देश्य

जनजातीय मंत्री सुश्री मीना सिंह ने परासी से किया विकास यात्रा का शुभारंभ
बांधवभूमि, उमरिया
प्रदेश शासन की जनजातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह की उपस्थिति मे मानपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम परासी से विकास यात्रा का शुभारंभ कन्या पूजन कर किया गया। इस मौके पर उन्होने सीसी रोड, चेकडैम निर्माण का भूमिपूजन, सामुदायिक भवन मैरी और पुलिया निर्माण का शिलान्यास किया गया। कार्यक्रम मे जनपद पंचायत अध्यक्ष ममता सिंह, सरपंच सुरेश बैगा सहित बड़ी संख्या मे ग्रामीण जन उपस्थित थे। इस अवसर पर अपने उद्बोधन मे मुख्य अतिथि एवं प्रदेश शासन की जनजातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ने कहा कि विकास यात्रा का उद्देश्य सरकार की योजनाओं को गांव, गरीब तथा आमजन तक पहुँचाना, पात्र हितग्राही छूटे हुए हैं उन्हें लाभान्वित करना है, स्थानीय समस्याओं का निराकरण करना है। किसानों को किसान सम्मान निधि, बच्चों को पढने के लिए गणवेश पुस्तक, मध्याह्न भोजन छात्र वृत्ति दी जा रही है। स्वसहायता समूह के माध्यम से महिलाओं को रोजगार से जोडऩे तथा प्रसूति सहायता योजना का लाभ दिया जा रहा है।
महिलाओं का उत्थान चाहती सरकार
मंत्री सुश्री सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री ने विकास यात्रा के माध्यम से हर गांव पहुंचकर पात्र लोगों को लाभान्वित होने का अवसर दिया है। प्रदेश सरकार गांव गरीब के कल्याण के लिए संकल्पित है, सरकार महिलाओं का आर्थिक सशक्तिकरण चाहती है, मुख्यमंत्री ने प्रदेश की सभी महिलाओं आयकर दाता तथा नौकरी वाली महिलाओं को छोड़कर लाडली बहना योजना के तहत एक हजार रुपये प्रतिमाह देने का निर्णय लिया है। बैगा परिवार की मुखिया को आहार अनुदान योजना के तहत एक हजार रूपये प्रति माह प्रदान किए जा रहे है। यात्रा के दौरान योजनाओं मे हितग्राहियों का चयन तथा समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता के साथ किया जायेगा। विकास यात्रा मे शामिल होने पहुंचे अतिथियों का ग्रामीणों एवं स्थानीय जन प्रतिनिधियों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। विकास यात्रा के दौरान विभिन्न योजनाओ के हितलाभ वितरित किए गए।
अनेक निर्माण कार्यो का शिलान्यास और भूमिपूजन
ग्राम परासी से प्रारंभ हुई विकास यात्रा धमोखर, ददरौड़ी, मझगवां, बरबसपुर पहुंची जहां यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान धमोखर मे चेकडैम निर्माण, सीसी रोड निर्माण, ग्राम पंचायत भवन की बाउण्ड्रीवाल का भूमिपूजन, कोड़ार मे प्राथमिक शाला मे बाउण्ड्रीवाल, पुरस्कार सरोवर मेढ़हा तालाब एवं ददरौड़ी मे नाली निर्माण का भूमिपूजन किया। ग्राम पंचायत भवन का लोकार्पण ,सीसी रोड मुख्यमंत्री रोड से पुलिया तक का शिलान्यास, मझगवां मे आंगनबाड़ी निर्माण झमईया शिलान्यास, ग्राम सरसवाही मे सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास, बरबसपुर मे सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमिपूजन, सीसी रोड निर्माण कार्य मेन रोड से नदी तक बस स्टेण्ड का लोकार्पण किया गया।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *