सरकार की मंशा, स्वस्थ रहे हर नागरिक

सरकार की मंशा, स्वस्थ रहे हर नागरिक
मंत्री सुश्री मीना सिंह ने किया स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ
बांधवभूमि, तपस गुप्ता
बिरसिंहपुर पाली। किसी भी राष्ट्र का समुचित विकास तभी संभव है, जब वहां के नागरिक शिक्षित और सेहतमंद हों। व्यक्ति की सबसे बड़ी चिंता खुद के स्वास्थ की होती है। हर कोई यही चाहता है कि उसे समय पर सही सलाह और इलाज मिले। इसी चिंता को दूर करने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा पूरे प्रदेश मे स्वास्थ्य मेलों का आयोजन करने का निर्णय लिया है। उक्ताशय के उद्गार शासन की जनजातीय मंत्री सुश्री मीना सिंह ने बुधवार को नगर के सांई कैम्पस मे आयोजित स्वास्थ्य मेले को संबोधित करते हुए व्यक्त किये। उन्होने कहा कि उत्तम धन, निरोगी काया को ध्यान मे रखते हुए जनपद मुख्यालय मे स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया है। जिसमे विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा नागरिकों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण, जांच तथा दवाओं का वितरण किया जायेगा। सुश्री सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार जनता के समग्र विकास मे जुटी हुई है। पढाई, लिखाई, रोजगार, स्वास्थ्य, शिक्षा जैसी मूलभूत आवश्यकताओं के लिए विशेष योजनायें संचालित है। उत्तम धन, निरोगी काया को ध्यान मे रखते हुए जनपद मुख्यालय मे स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया है। जिसमे विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा नागरिकों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण, जांच तथा दवाओं का वितरण किया जायेगा।
बनवायें आयुष्मान कार्ड
मंत्री सुश्री मीना सिंह ने कहा कि भारत सरकार और राज्य सरकार की मंशा है कि कोई भी बीमार व्यक्ति चिकित्सा से वंचित न रहे। देश के प्रधानमंत्री की इसी सोच का परिणाम आयुष्मान कार्ड योजना है। जिसके तहत जरूरतमंदों का पांच लाख रूपये तक का निशुल्क इलाज चिन्हित अस्पतालों मे किया जा रहा है। उन्होंने शिविर में उपस्थित नागरिकों से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या मे आयुष्मान कार्ड बनवायेंं।
बचेगा लोगों का समय, पैसा:कलेक्टर
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि अक्सर नागरिकों को अपना इलाज कराने के लिये बाहर जाना पड़ता है। इससे उनका समय और पैसा दोनो ही खराब हो जाता है। स्वास्थ्य मेले के आयोजन से लोगों को भारी सहूलियत होगी। मेले मे हर रोग के विषय विशेषज्ञ उपस्थित रहकर आम जनता का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवायेंं उपलब्ध करा रहे हैं। उन्होंने सभी से पंजीयन करा कर स्वास्थ्य मेले का लाभ उठाने का आग्रह किया। उन्होने बताया कि जिले मे ग्राम रोजगार सहायक, सीएचओ एवं जीआरएस द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाये जा रहे है। वहां पहुंच कर सभी पात्र अपने कार्ड बनवा सकते हैं।
वैद्य आपके द्वार योजना प्रारंभ
कलेक्टर श्री श्रीवास्तव ने बताया कि हाल ही मे आयुर्वेद चिकित्सा विभाग द्वारा वैद्य आपके द्वार योजना प्रारंभ की गई है। कोई भी व्यक्ति एप्प के माध्यम से आयुष चिकित्सकों को कॉल करके स्वास्थ्य योजना का लाभ उठा सकता है। कार्यक्रम मे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरके मेहरा, डॉ. एसके नामदेव, एसडीएम नेहा सोनी, एसडीओपी डॉ. जितेंद्र सिंह जाट, डॉ. वीके जैन, सरजू प्रसाद अग्रवाल, रामधनी प्रधान, सत्या विश्वकर्मा आदि उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *