सरकार की मंशा, कम्पनियां आकर दें युवााओं को रोजगार
शासन की आदिम जाति कल्याण मंत्री सुश्री मीना सिंह ने किया रोजगार मेले का शुभारंभ
उमरिया। जिला मुख्यालय स्थित शासकीय रणविजय प्रताप सिंह महाविद्यालय मे कल रोजगार मेले का आयोजन शासन की आदिम जाति कल्याण मंत्री सुश्री मीना सिंह के मुख्य अतिथ्य मे हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता बांधवगढ़ विस क्षेत्र के विधायक शिवनारायण सिंह द्वारा की गई। इस मौके पर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधि, सहभागी कम्पनियां एवं युवा उपस्थित थे। मेले को संबोधित करते हुए मंत्री सुश्री सिंह ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आव्हान और प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान के विशेष निर्देश पर सभी जिलो मे रोजगार मेले आयोजित किये जा रहे हैं। इसी दिशा मे उमरिया जिले मे भी यह प्रयास है। सरकार की मंशा है कि युवाओं को नौकरी की तलाश मे इधर-उधर भटकना नही पड़े , बल्कि कंपनियां उनके जिले मे स्वयं आकर हुनर के अनुसार उनका चयन करे।
मिलेगा लोकल फार वोकल को बढ़ावा
आजाक मंत्री ने कहा कि रोजगार मेलों से जहां युवाओं की बेरोजगारी दूर होगी वहीं इससे लोकल फ ार वोकल को भी बढावा मिलेगा। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष दिलीप पाण्डेय, राकेश शर्मा, राजेंद्र कोल, धनुषधारी सिंह, रानी शुक्ला, सुधा द्विवेदी, दीपक छतवानी सहित गणमान्य नागरिक एवं शासकीय विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ कन्या पूजन तथा मां सरस्वती के तैलचित्र पर दीप प्रज्जवलन कर किया गया। मंत्री सुश्री मीना सिंह ने कहा कि जिले के युवाओ को रोजगार देने और अधिक प्रयास किए जायेगे, साथ ही जिन युवाओं को रोजगार मिला है उनकी नियमित मानीटरिंग भी की जाएगी। वे स्वयं भी कंपनियो के साथ बैठक कर यह सुनिश्चित करेंगी कि युवाओ को उनकी योग्यता एवं क्षमता के अनुसार रोजगार मिल सके।
प्रशिक्षण के सांथ रोजगार: शिवनारायण
विधायक शिवनारायण सिंह ने कहा कि राज्य सरकार ने पहले युवाओं को कौशल उन्नयन हेतु प्रशिक्षण देने की व्यवस्था की है। प्रशिक्षित होने के बाद रोजगार मेलों के माध्यम से उनके रोजगार का इंतजाम किया जा रहा है। उन्होने उपस्थित युवाओं से कहा कि वे अपने योग्याता मे और निखार लाएं ताकि रोजगार मिलने मे आसानी हो सके।
बढ़ेगी रोजगार मेंलों की संख्या:कलेक्टर
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार मेले का आयोजन कर युवाओं को रोजगार से जोडने के प्रयास किए जा रहे है। जिला स्तरीय रोजगार मेले मे 20 कंपनियों ने भाग लिया है, सांथ इस मौके पर 1200 युवाओं ने पंजीयन कराया है। आने वाले समय मे रोजगार मेलों और सहभागी कंपनियो की संख्या को और बढानें का प्रयास किया जाएगा। इसके अलावा वन एवं खनिज संपदा पर आधारित उद्योगों से युवाओं को जोडऩे की तैयारी है। महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र तथा नोडल अधिकारी विजय कुमार शुक्ला ने मेले का संक्षिप्त प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम मे प्राध्यापक डॉ. एम एन स्वामी सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।