सरकारी योजनाओं के कारण बढ़ा अन्न का उत्पादन

सबको साख सबका विकास कार्यक्रम मे किसानो को दिये गये क्रेडिट कार्ड


उमरिया। शासन द्वारा संचालित गरीब कल्याण सप्ताह के तहत सबको साख, सबका विकास कार्यक्रम के तहत जिले के 6350 किसानो को 10 करोड 15 लाख रूपये के किसान क्रेडिट कार्ड प्रदान किये जाने हैं। इसी तारतम्य मे स्थानीय सामुदायिक भवन मे कल विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, दिलीप पाण्डेय तथा अन्य अतिथियों द्वारा कई किसानो को प्रतीक स्वरूप किसान क्रेडिट कार्ड का वितरण किया गया। इस दौरान भोपाल मे आयोजित राज्य स्तरीय समारोह मे प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के उद्बोधन का लाईव प्रसारण जिला मुख्यालय सहित ग्राम पंचायत स्तर पर देखा एवं सुना गया। सबको साख, सबका विकास कार्यक्रम मनीष सिंह, राकेश शर्मा, पंकज तिवारी, मनीष तिवारी, राहुल तिवारी, धनुषधारी सिंह, संतोष सिंह, राजेंद्र दुबे सहित अन्य गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि, हितग्राही तथा शासकीय अधिकारी उपस्थित थे। इस मौके पर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि खेती करने वाले लोगों को ब्याज मुक्त ऋ ण मिलने से उनकी राह आसान हुई है। किसानों, मत्स्य पालकों तथा पशु पालकों को जीरो प्रतिशत ब्याज पर राज्य सरकार क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ऋ ण उपलब्ध करा रही है, जो उनके लिए अच्छा प्रतिसाद है। इसी का परिणाम है कि प्रदेश मे अन्न का उत्पादन तेजी से बढ़ रहा है। दिलीप पाण्डेय ने कहा कि प्रदेश सरकार ने किसान हितैषी योजनाओ का संचालन कर उनकी समस्याओ का निराकरण किया है। प्रदेश में किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किसानों, मत्स्य पालको तथा दुग्ध उत्पादन करने वाले किसानों को जीरो प्रतिशत ब्याज पर उनकी आवश्यकतानुसार ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है।
10.15 करोड़ का दिया गया कर्ज
आयोजक सहायक आयुक्त सहकारिता आरती पटेल ने बताया कि जिले मे खरीफ सीजन मे किसानों को 10 करोड 15 लाख रूपये का ऋ ण वितरित किए गए है। जिले में 5 सहकारी बैंक शाखाओं की 38 सहकारी समितियों के माध्यम से किसानो को खाद, बीज का वितरण तथा समर्थन मूल्य पर अनाज का उपार्जन किया जा रहा है। साथ ही 132 उचित मूल्य की दुकानों का संचालन कर सस्ते दर पर अनाज , नमक एवं कैरोसीन का वितरण किया जाता है।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *