समाज के प्रणेता व दृढ़ निश्चियी थे संत रविदास:अमिता

शहडोल/सोनू खान। संत रविदास ने अपना पूरा जीवन धार्मिक प्रवृत्ति से सद्मार्ग में लगाकर जिया। उन्होंने समाज के प्रेरक समाज सुधारक तथा अपने कार्याें को लगन से करते हुए कर्तव्य निर्वहन में ईमानदारी का भी पालन किया। उनसे हम सब को प्रेरणा लेकर उनके मार्गाें में चलना चाहिए जिससे समाज में समरसता, भाईचारा एवं प्रेम का संचार हो तथा हमारा जिला, प्रदेश व देश एकजुट होकर विकास में अग्रसर हो सकें। उक्त विचार मध्यप्रदेश महिला विकास वित्त निगम श्रीमती अमिता चपरा ने आज ग्राम कंचनपुर में आयोजित संत रविदास जयंती के कार्यक्रम  मुख्य अतिथि की आसंदी से व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश की सरकार ने स्वरोजगार एवं जन कल्याण की अनेंको योजनाओं को लागू कर समाज से वंचित पिछडे़ एवं गरीबों के उत्थान हेतु जो कार्य कर रही है वह तारीफ के योग है हमारी सरकार सर्वव्यापी, सर्व स्पर्शी एवं जनहितैषी कार्याें की पक्षदर है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहें विधायक जयसिंहनगर जयसिंह मरावी ने कहा कि संत रविदास जी समाज के प्रणेता, समाज सुधारक, दृढ़ निश्चियी एवं कर्मयोगी थें वे समाज को एक सुत्र मंे बॉधने के साथ सबकों विकास एवं उन्नत मार्ग पर चलने हेतु अपना संदेश देते रहते थें। हम सब की जिम्मेदारी यह है कि  संत रविदास जी के विचारों को आत्मसात कर इसे आगे बढाएं। शासन की जनहितकारी योजनाओं का लाभ दिलाने हम सब मिलकर कार्य करें और समाज के वंचित लोंगों को मुख्य धारा से जोडे। उन्होंने कहा कि संतो एवं धर्म गुरूओं ने समाज को प्रेरणा देने एवं उनके जनहितैषी कार्याें को आगे बढाने के अनेकों काम किये है। विधायक जैतपुर श्रीमती मनीषा सिंह ने कहा कि महापुरूषों के ज्ञान भावी पीढ़ी लेकर उनका अनुशरण करें, संत रविदास जी ने समाज में आध्यात्मिक ज्ञान, समरसता, भाईचारा को मजबूती देकर एकता के सूत्र में बंधाने का कार्य किया है। इस मौके पर समाजसेवी कमलप्रताप सिंह ने कहा कि संत रविदास के ज्ञान को आत्मसात कर उनको जीवन्त बनाए रखना हम सभी भावी पीढ़ियों का परम कर्तव्य है हमारे देश में  अनेकां संतों ने समाज सुधार आपसी भाईचारा कर्तव्य परायणता एवं  धार्मिक आस्थाओं को बनाये रखने का कार्य किया है। कार्यक्रम के प्रारंभ में उनके चित्र पर माल्यार्पण कर समक्ष में अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।  इस मौके पर कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य, पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी, अपर कलेक्टर अर्पित वर्मा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नरेन्द्र सिंह, समन्वयक सर्व शिक्षा डॉ. मदन त्रिपाठी सहित काफी संख्या में  ग्रामीण तथा अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थें।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *