समाज के कमजारों तबकों को जोड़ें कार्यकर्ता
भाजपा की संभागीय बैठक मे हुआ आगामी कार्यक्रमो पर मंथन
बांधवभूमि न्यूज, सोनू खान
शहडोल। भारतीय जनता पार्टी की संभागीय बैठक पार्टी के प्रदेश महामंत्री व संभागीय संगठन प्रभारी हरिशंकर खटीक के मुख्य आतिथ्य मे संपन्न हुई। बैठक मे आगामी 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन, 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल की जयंती एवं 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर विशेष कार्यक्रम आयोजित करने पर चर्चा की गई। बताया गया कि इन अवसरों पर समाज की निचली पंक्ति मे बैठे हुए लोगों को भाजपा से जोडऩे का प्रयास किया जायेगा। प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर प्रत्येक मतदान केंद्र पर हनुमान चालीसा, सुंदरकांड और पौधरोपण आदि कार्यक्रम होंगे। संभागीय बैठक मे जिला अंत्योदय समिति, स्वास्थ्य स्वयं सेवक, आजीवन सहयोग निधि के अलावा मोर्चा, प्रकोष्ठों के गठन आदि विषयों पर मंथन हुआ। इस अवसर पर सांसद हिमाद्री सिंह, प्रदेश मंत्री विधायक मनीषा सिंह, जिलाध्यक्ष उमरिया दिलीप पांडे, शहडोल कमल प्रताप सिंह एवं अनूपपुर जिलाध्यक्ष बृजेश गौतम, सीधी डॉ. राजेश मिश्रा के अलावा दीपक छतवानी, अर्जुन सिंह सैयाम, अरुण चतुर्वेदी, संतोष लोहानी, मनोज सिंह, दीपक शर्मा, जितेंद्र सोनी, अखिलेश द्विवेदी आदि मौजूद थे।