समय सीमा मे पूर्ण करें निर्माण कार्य

कलेक्टर ने की विकास कार्यो की समीक्षा, निर्माण एजेंसियों को दिये निर्देश
बांधवभूमि, उमरिया
निर्माण कार्य समय सीमा मे गुणवत्ता के साथ पूरा होने से आम जन को उन निर्माण कार्यो से लाभ मिलना शुरू हो जाता है। निर्माण एजेंसियों का दायित्व है कि कार्य समय सीमा पर पूर्ण किए जाएं तथा उनके पूर्णता प्रमाण पत्र भी जारी किए जाए, अन्यथा संबंधित कार्य अपूर्ण माने जायेंगे। जो स्वीकृत निर्माण कार्य पूरे नही हुए है उन्हें निर्माण एजेंसियां तत्काल पूरा कराएं तथा जिन कार्यो मे किसी भी प्रकार की समस्यां है, समय सीमा की साप्ताहिक बैठक मे चर्चा कर अंतरविभागीय समस्याओं का निराकरण कराए। इस आशय के निर्देश कलेक्टर डा. कृष्णदेव त्रिपाठी ने विकास कार्यो की समीक्षा बैठक मे निर्माण एजेंसियों को दिए। बैठक मे कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग, एमपीआरडीसी, प्रधानमंत्री सड़क योजना, जल संसाधन विभाग, ग्रामीण यांत्रिकीय सेवा, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय, जल विकास निगम तथा हाउसिंग बोर्ड उपस्थित थे। कलेक्टर ने कहा कि जिन विभागों के माध्यम से सड़कों का कार्य कराया जाता है तथा सड़कों का निर्माण परफारमेंस गारंटी के तहत किया गया है उन कार्यो का समय-समय पर मेंटीनेंस किया जाए तथा संबंधित विभाग मेंटीनेंस की समय सीमा एवं मेटीनेंस की तिथियों की जानकारी दें। इसी तरह सड़क निर्माण मे जहां पुल पुलियों का निर्माण किया जा रहा है वहां सड़क के साथ-साथ पुल पुलियों का निर्माण एवं एप्रोच रोड भी बना ली जाए जिससे सड़कों का उपयोग सुनिश्चित हो सके। कलेक्टर ने जल संसाधन विभाग की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि जिले की सिंचाई योजनाओं से उनकी रूपांकन क्षमता के अनुसार अंतिम छोर तक के किसानों के खेतों मे पानी पहुंचाया जाए जहां आवश्यकता हो नहरों की मरम्मत सुनिश्चित की जाए। जो सिंचाई परियोजनाएं किन्हीं कारणों से लंबित है उन्हें स्वीकृत कराने तथा अंतर विभागीय समितियों की बैठक मे समस्याओं का निराकरण सुनिश्चित कराया जाए।
तीसरे दिन 218 स्थानों मे किया गया सीमांकन
कलेक्टर कृष्णदेव त्रिपाठी ने जिले मे सीमांकन के प्रकरण अधिक संख्या मे लंबित पाए जाने पर राजस्व अधिकारियों को उमरिया जिले मे एक माह तक विशेष अभियान चलाकर सीमांकन के प्रकरणों के निराकरण के निर्देश राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक मे दिए। जिले मे वर्तमान मे सीमंाकन के1460 प्रकरण लंबित पाए गए थे। सीमांकन अभियान के तीसरे दिन राजस्व निरीक्षकों द्वारा 218 स्थानों में सीमांकन किया गया तथा 142 स्थानों पर मौके पर माप की गई एवं 76 प्रकरणों मे रिपोर्ट दर्ज की गई। देवकरण सिंह द्वारा 32, ललित धार्वे द्वारा 27, नयन सिंह द्वारा 20, प्रेमचंद्र चौधरी द्वारा 19, मोहनलाल द्वारा 16, विशाल रत्नम द्वारा 16, ज्ञानदास पनिका द्वारा 14, रामचंद्र पाण्डेय द्वारा 13, गरीबदास खैय्याम द्वारा 8, राम किशोर पद्माकर द्वारा 7, रामानंद तिवारी द्वारा 7, शिवमूर्ति सरल द्वारा 7, संतोष दुबे द्वारा 6, चंद्रसिंह मरावी, नंदलाल साकेत, मनोज तिवारी, राजेंद्र बसंल, लखन सिंह, विश्वंभर सिंह मरावी द्वारा 4-4 तथा लालराम सूर्यवंशी द्वारा 2 सीमांकन किए गए।

पंच पद के निर्वाचन की अधिसूचना जारी
बांधवभूमि, उमरिया
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा. कृष्णदेव त्रिपाठी ने बताया कि पंचायत निर्वाचन की अधिसूचना 15 दिसंबर को प्रात: 10.30 बजे जारी कर दिया गया है। नाम निर्देशन-पत्र प्राप्त करने की अंतिम तारीख 22 दिसम्बर, नाम निर्देशन-पत्रों की जाँच 23 दिसम्बर को होगी। अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 26 दिसम्बर है। इसी दिन निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन भी होगा। मतदान 5 जनवरी को सुबह 7 से अपरान्ह 3 बजे तक होगा।

पहले दिन दाखिल नहीं हुआ एक भी नाम निर्देशन पत्र
बांधवभूमि, उमरिया
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा.कृष्णदेव त्रिपाठी ने बताया कि पंचायत निर्वाचन की अधिसूचना15 दिसंबर को प्रात: 10.30 बजे जारी कर दिया गया है। जिले में 161 पंच पदो के लिए पहले दिन एक भी नाम निर्देषन पत्र दाखिल नही किए गए है।

रोजगार दिवस कार्यक्रम स्थगित
बांधवभूमि, उमरिया
महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र ने बताया कि 16 दिसंबर को आयोजित होने वाला रोजगार दिवस कार्यक्रम अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है।

नये नायब तहसीलदार ने प्रस्तुत की उपस्थिति
बांधवभूमि, उमरिया
नायब तहसीलदार दिलीप कुमार सोनी का स्थानांतरण जिला रीवा से उमरिया जिले मे किया गया है। जिसके परिपालन मे श्री सोनी द्वारा जिले मे उपस्थिति हेतु प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया जिस पर कलेक्टर डा. कृष्णदेव त्रिपाठी ने नायब तहसीलदार को कार्यालय तहसीलदार तहसील चंदिया मे आगामी आदेश तक पदस्थ किया है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *