समय सीमा मे करें राजस्व मामलों का निराकरण

कलेक्टर कृष्ण देव त्रिपाठी ने किया तहसील कार्यालय का निरीक्षण, सेवाओं की समीक्षा
बांधवभूमि, रामाभिलाष त्रिपाठी
कलेक्टर कृष्ण देव त्रिपाठी ने गत दिवस तहसील कार्यालय मानुपर का निरीक्षण कर राजस्व विभाग की योजनाओं एवं सेवाओं की समीक्षा की। इस मौके पर उन्होने स्वामित्व योजना, सीएम हेल्पलाईन, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना, सीमांकन, बंटवारा, नामांतरण तथा आरसीएमएस मे दर्ज राजस्व प्रकरणों का अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान नायब तहसीलदार राजेश पारस, सहायक आयुक्त सहकारिता आरती पटेल, कनष्ठि आपूर्ति अधिकारी प्रभा बड़करे उपस्थित थीं। कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि सीमंाकन के प्रकरण समय सीमा मे निराकृत हों। इसके लिए राजस्व निरीक्षकों को जिम्मेदारी दी जाए तथा उनकी नियमित समीक्षा की जाए। इसी तरह नामांतरण, फौती नामांतरण तथा बंटवारें के प्रकरणों का भी निराकरण किया जाय। सभी प्रकरण आरसीएमएस मे दर्ज किये जांय तथा उनका समय सीमा में निराकरण सुनिश्चित हो। इस कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी तथा संबंधित अधिकारियों पर उत्तरदायित्व निर्धारित किया जाएगा।
देरी से मिल रही नकल
इस अवसर पर अधिवक्ताओं ने नकल मिलने मे देरी होने की शिकायत की। जिस पर कलेक्टर ने नकल प्रभारी से जानकारी प्राप्त की तथा भविष्य के लिए सचेत करते हुए कहा कि प्रक्रिया मे देरी होने पर कार्यवाही की जाएगी। भ्रमण के दौरान कलेक्टर ने न्यायालय कक्ष, सभागार कक्ष सहित तहसील परिसर का भी निरीक्षण किया तथा वहां की साफ -सफाई, रिकार्डो का संधारण, अधिवक्ताओं की बैठक व्यवस्था परिसर के बाहर करनें आदि के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि साप्ताहिक जनसुनवाई कार्यक्रम अब एसडीएम कार्यालय मानपुर मे होगी। इसका व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए, जिससे आवेदकों को अपनी समस्याओं के लिए जिला मुख्यालय नही आना पड़े।

जोहिला भवन मे देखा गया सीएम का कार्यक्रम
बांधवभूमि, हुकुम सिंह
नौरोजाबाद। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा राज्य स्तर पर पीएमएवाय शहरी के लाभार्थियों को किस्त वितरण, भूमि पूजन, ग्रह प्रवेशम तथा पीएम सुनिधि के हितग्राहियों को ऋ ण वितरण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण स्थानीय जोहिला भवन नौरोज़ाबाद मे एलईडी के माध्यम से किया गया। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि व पूर्व कैबिनेट मंत्री ज्ञान सिंह, मुख्य नगर पालिका आधिकारी किशन ठाकुर, श्रीप्रकाश तिवारी, संतोष तिवारी, लक्ष्मण साकेश, राममिलन यादव, संजय सोनी, रमेश सोनी, झालानरेश पटेल, पर्वत सिंह, प्रमोद सिंह, श्रीमती दीपा प्रजापति, बिलोकनाथ दाहिया, सुशील कोल, राजेश यादव, अमित गुप्ता, नगर परिषद के कर्मचारी एवं भारी तादाद मे हितग्राहीगण उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *