समय सीमा के पत्रों एवं सीएम हेल्पलाईन की कलेक्टर ने की समीक्षा
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने समय सीमा की बैठक मे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य अभियान के तौर पर जारी रखा जाए। आयुष्मान कार्ड धारकों को चिन्हित अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करानें की भी जवाबदारी स्वास्थ्य विभाग की है। वे सुनिश्चित करें कि आयुष्मान कार्ड धारक को योजना का लाभ मिले। बैठक मे कलेक्टर द्वारा विभिन्न विभागों से संबंधित समय सीमा के पत्रों की समीक्षा की गई तथा शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए गए। बैठक मे सीईओ जिला पंचायत अंशुल गुप्ता, वन मण्डलाधिकारी मोहित सूद सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। कलेक्टर ने सभी जिला प्रमुख अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वित्तीय वर्ष के शेष बचे दिनों मे विभागीय योजनाओं के वित्तीय एवं भौतिक लक्ष्य शत प्रतिशत पूरा करे, अन्यथा चरित्रावली मे कमियों को अंकित किया जाएगा। उन्होने सीएम हेल्पलाईन की समीक्षा करते हुए समाधान आनलाईन के लिए चिन्हित किए गए बिंदुओं की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को शत प्रतिशत प्रकरणों का निराकरण संतुष्टि पूर्व करने के निर्देश दिए।
अनिवार्य रूप से बिजली का भुगतान करायें
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने समय सीमा की बैठक मे सभी जिला प्रमुख अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे विभागीय आहरण संवितरण अधिकारीवार उपलब्ध बजट तथा उसका समय पर उपयोग करने की समीक्षा करे। आवश्यकतानुसार बजट का उपयोग शीघ्रता के साथ कर लिया जाए। जिस बजट का उपयोग नही किया जाना है, उसके समर्पण की कार्यवाही कर दी जाए। जिससे विभाग द्वारा बजट का उपयोग किया जा सके। उन्होने यह भी निर्देश दिए है कि सभी कार्यालय प्रमुख बिजली का भुगतान अनिवार्य रूप से करायें। जिला कोषालय अधिकारी राजाराम लडिया ने जिले के समस्त आहरण संवितरण अधिकारियों से आग्रह किया है कि वे शासकीय सेवकों के वेतन भत्ते सहित अन्य विभागीय मदों में किए गए व्यय के देयक शीघ्रता के साथ जिला कोषालय उमरिया को आनलाईन भेजना सुनिश्चित करे। इसी तरह शासकीय सेवकों के पेंशन संबंधी प्रकरणों पर भी त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करे।
जिला अभिशरण समिति की बैठक संपन्न
उमरिया। प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के जिला अभिशरण समिति की बैठक कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता मे कलेक्ट्रेट सभागार मे संपन्न हुई। कलेक्टर ने बताया कि योजना अंतर्गत अनुसूचित जाति बाहुल्य चार ग्राम पठारीखुर्द, मोहनी, मानिकपुर तथा बुढिय़ा ग्राम का चयन किया गया है। इन ग्रामों मे मूलभूत अधोसंरचनाएं जैसे पेयजल, विद्युत व्यवस्था, नाली निर्माण, सीसी रोड, कामन सर्विस सेंटर, शौचालय निर्माण, गोदाम निर्माण आदि व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जानी है। संबंधित विभाग शासन द्वारा प्राप्त विभागीय आवंटन से प्राथमिकता के साथ इन चयनित ग्रामों में मूल भूत सुविधाएं उपलब्ध कराएं। शासन द्वारा आवंटन प्राप्त नही होनें या अंतर की राशि की व्यवस्था प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत की जाएगी।
ईएसएस माड्यूल का प्रषिक्षण 17 एवं 18 मार्च को
उमरिया। जिला पेेंशन अधिकारी राजाराम लडिय़ा ने बताया कि आईएफ एमआईएस परियोजनान्तर्गत ईएसएस माइयूल मे शासकीय सेवको की समस्त जानकारी अधतन किये जाने तथा पेंशन प्रकरण निराकरण मे उत्पन्न कठिनाइयों तथा एसडी लाक निराकण हेतु प्रशिक्षण 17 एवं 18 मार्च को ई दक्ष केंद्र उमरिया मे आयोजित किया गया है। उन्होने बताया कि आहरण संवितरण कार्यालय अंतर्गत पदस्थ समस्त शासकीय सेवको की ईएसएस प्रोफ ाइल मे जनकारी यथा वास्तविक जन्मतिथि, से.नि.तिथि, मत्यु तिथि, सेवा समाप्ति तिथि, हस्ताक्षर, परिवार के सदस्यों के विवरण, उनकी जन्मतिथि, विवरण, वर्तमान एवं स्थाई पता, मोबाईल नम्बर, ई-मेल, पहचान चिन्ह, विकलांगता प्रमाण पत्र इत्यादि आईएफ एमआईएस मे अपडेट करने संबंधी प्रशिक्षण दिया जाएगा।
सहायक कोषालय अधिकारी सतेन्द्र मिश्रा ने बताया कि डीडीओ स्तर से होने वाली उक्त त्रुटियों में सुधार हेतु जिला ई-दक्ष केन्द्र मे आयोजित प्रशिक्षण मे आहरण संवितरण अधिकारी तथा कार्यालय लिपिक को कम्प्यूटर आपरेटर के साथ उपस्थित होना होगा।
सात दिवसीय मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण प्रारंभ
उमरिया। वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक ने बताया कि कृषि विज्ञान केंद्र, उमरिया के कार्यालय मे 7 दिवसीय मधुमक्खी पालन विषय पर प्रशिक्षण प्रारंभ किया गया है जिसमे 25 लोगो को प्रशिक्षणर्थियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा। उन्होने इच्छुक व्यक्ति से कार्यालयीन समय मे कृषि विज्ञान केंद्र उमरिया में पहुंचकर अपना पंजीयन कराने की अपील की है।