उमरिया। समय सीमा की साप्ताहिक बैठक कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता मे आज 8 नवंबर को प्रात: 10 बजे से कलेक्ट्रेट सभागार मे आयोजित की गई है। सर्व संबंधितों से बैठक मे उपस्थित होने की अपेक्षा की गई है।
पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति के लिए पोर्टल 15 नवम्बर तक खुला
उमरिया। पिछड़ा वर्ग पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए संचालित मध्यप्रदेश छात्रवृत्ति पोर्टल पुन: खोला गया है। अब छूटे हुए विद्यार्थी 15 नवम्बर तक शैक्षणिक सत्र 2020-21 के छात्रवृत्ति के लिये नियमानुसार पात्रतानुसार भरकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। आवेदन की प्रतिलिपि समस्त दस्तावेजों सहित संबंधित महाविद्यालयों में जमा करना अनिवार्य है।