समय सीमा की बैठक मे कलेक्टर ने की समय सीमा के पत्रों तथा सीएम हेल्पलाईन की समीक्षा

उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने समय सीमा की साप्ताहिक बैठक मे कलेक्टर द्वारा समय सीमा के पत्रों तथा सीएम हेल्पलाईन की समीक्षा की। आपने संबल योजना के हितग्राहियों के पात्रता की जांच करानें के निर्देश श्रम अधिकारी को दिए। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास को आदर्श ग्रामों का चयन कर प्रस्ताव भेजने तथा कृषि विभाग के अधिकारी को अटल भू जल योजना के क्रियान्वयन के निर्देश दिए। इसी तरह रेवारण्य योजना के तहत वन विभाग एवं ग्रामीण आजीविका परियोजना के अधिकारियों को औषधीय पौधे लगाने हेतु स्थल चयन कर आवश्यक तैयारी के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाईन की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को संतुष्टी पूर्वक शिकायतों के निराकरण मे विभाग को ए ग्रेड मे लानें तथा मांग एवं सुझाव से संबंधित शिकायतों की सूची जिला कार्यालय के लोक सेवा गारंटी प्रबंधक को भेजने के निर्देश दिए। बैठक मे अपर कलेक्टर अशोक ओहरी, सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी सहित जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बैठक मे जिले मे खराब ट्रांसफार्मरों की समीक्षा करते हुए कार्यपालन यंत्री विद्युत मण्डल को निर्देशित किया कि वरीयता के आधार पर ट्रांसफार्मर बदलनें की कार्यवाही की जाए, इसकी सूची भी जारी की जाए जिससे कार्य में पारदर्शिता बनी रहे। कार्यपालन यंत्री विद्युत मण्डल ने बताया कि गत सप्ताह जिले मे 14 ट्रांसफार्मर बदले गये है। आगामी सप्ताह मे 25 ट्रांसफार्मर बदल दिए जायेंगे।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *