समय सीमा की बैठक मे अधिकारियों को उपस्थित रहनें के निर्देश

उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने प्रत्येक सोमवार को आयोजित होने वाली समय सीमा की बैठक मे सभी जिला प्रमुख कार्यालय अधिकारियों को अद्यतन जानकारी के साथ उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं । उन्होने कहा है कि समय सीमा की बैठक के संबंध मे अतिरिक्त सूचना अब नही जारी की जाएगी।

उपार्जन केन्द्रों मे किसी भी प्रकार के अन्य चार्ज की शिकायत मिलने पर की जाएगी कार्यवाही
उमरिया। शासन के निर्देशानुसार जिले मे 42 उपार्जन केन्द्रों मे धान खरीदी उपार्जन का कार्य किया जा रहा है। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने निर्देश दिए है कि उपार्जन केन्द्रों मे किसानों द्वारा धान के अनलोडिंग के बाद किसी भी प्रकार का चार्ज उपार्जन केन्द्र प्रभारी नही ले सकेगे। यह धान एफएक्यू क्वालिटी की होनी चाहिए। उन्होंने स्पष्ट किया है कि किसानों द्वारा उपार्जन केन्द्रों मे किसी भी प्रकार के अन्य चार्ज की शिकायत मिलने पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।

वर्ष 2021 के लिए तीन स्थानीय अवकाश घोषित
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने प्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग के निर्देशानुसार सामान्य पुस्तक परिपत्र भाग- 2 के अनुक्रमांक 4 मे विहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए उमरिया जिले की सीमा क्षेत्र हेतु वर्ष 2021 के लिए तीन स्थानीय अवकाश घोषित किया है। घोषित स्थानीय अवकाशों मे 30 मार्च 2021 दिन मंगलवार होली का दूसरा दिन भाईदूज, 23 अगस्त 2021 दिन सोमवार रक्षाबंधन का दूसरा कजलिया तथा 5 नवंबर 2021 दिन शुक्रवार दीपावली का दूसरा दिन शामिल हैं । यह आदेश समस्त शासकीय कार्यालयो पर लागू होगा किंतु कोषालय, उप कोषालयो तथा बैंकों पर लागू नही होगा।

विद्युत प्रवाह संबंधी बैठक आज
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता मे जिन ग्रामों मे अभी तक विद्युत प्रवाह नही है, तथा विद्युत से वंचित है, उन ग्रामों में विद्युत कनेक्शन कराए जाने हेतु बैठक आज 28 दिसंबर को दोपहर 3 बजे से कलेक्ट्रेट सभागार मे आहूत की गई है। बैठक मे सर्व संबंधित अधिकारियों को उपस्थित रहने हेतु कहा गया है।

डिस्ट्रिक्ट स्किल कमेटी की बैठक आज
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता मे प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 3.0 का समय सीमा में क्रियान्वयन हेतु, जिला स्तरीय बिल्डिंग वर्कशॉप कराने हेतु डिस्ट्रिक्ट स्किल कमेटी की बैठक आज 28 दिसंबर 2020 को टीएल बैठक के पश्चात आयोजित की गई है। बैठक मेे सर्व संबंधित अधिकारियों को रहने हेतु कहा गया है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *