समय पर हो सब स्टेशन का निर्माण
जनजातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ने अधिकारियों संग की बैठक
बांधवभूमि, रामाभिलाष त्रिपाठी
मानपुर। शासन की जनजातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ने कहा है कि मानपुर मे स्थापित होने वाले 220 केवी सब स्टेशन का निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण तथा समय सीमा मे किया जायेगा। उन्होने बताया कि यह योजना क्षेत्र के लिये बेहद महत्वपूर्ण है, अत: इसमे किसी भी प्रकार की लापरवाही अथवा देरी उचित नहीं है। मंत्री सुश्री सिंह गत शनिवार को मानपुर सब स्टेशन मे विद्युत विभाग, ट्रांसमीशन कम्पनी तथा उप केन्द्र निर्माण एजेन्सी अडानी ग्रुप के अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहीं थी। इस मौके पर उन्होने कहा कि निर्माण कार्य शीघ्र ही पूर्ण किया जाना है, अत: इसके भूमिपूजन की तारीख का निर्णय जल्दी कर कार्यक्रम की तैयारी की जाय। इस अवसर पर अधीक्षण यंत्री सीवी सैमुअल, कार्यपालन अभियंता एलके नामदेव, ट्रांसमीशन कंपनी के कार्यपालन यंत्री चंद्रभान कुशवाहा एवं सौरभ तिवारी, अडानी गु्रप के सीनियर मैनेजर प्रकाश यादव, जेई श्री जायसवाल, जनपद सीओ राजेंद्र प्रसाद शुक्ला सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
सौ गांवों को होगा फायदा
बैठक मे बताया गया कि वर्तमान मे मानपुर वितरण केंद्र से लगभग 22 हजार उपभोक्ता जुड़े हुए है। 220 केवी उप केंद्र के बनते ही क्षेत्र के करीब 100 गांव एवं 40 हजार उपभोक्ताओं को सीधा लाभ होगा। सांथ ही उन्हे पर्याप्त बिजली मिलेगी तथा लो वोल्टेज और ट्रांसफार्मर फेल होने की समस्या से छुटकारा मिल जायेगा।
गौरव के परिजनो से मिलीं मंत्री
प्रदेश की जन जातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ने कल ग्राम बड़छड़ पहुंच कर बीते दिनो नलकूप के बोर मे गिर कर जान गवाने वाले बच्चे के परिजनो को सात्वना दी। उन्होने मासूम गौरव के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए उनके माता-पिता व परिजनो को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। इस मौके पर मंत्री ने आवास योजना, गरीबी रेखा व पात्र सदस्यों को पेंशन दिलाने तथा रेस्क्यू के दौरान आस पास के किसानों की फसलों को हुई नुकसानी का मुआवजा तैयार करने के निर्देश आरआई पटवारी को दिये। इस अवसर पर विमल शर्मा, इंद्रभान त्रिपाठी, मौजीलाल चौधरी, केशव गुप्ता, दिनेश गुप्ता, शक्तिचरण द्विवेदी, रामप्रसाद विश्वकर्मा, कैलाश पटेल, तीरथ विश्वकर्मा, ओमप्रकाश गुप्ता, रामचंद्र सोनी सहित अन्य ग्रामीणजन उपस्थित थे।
113 हितग्राहियो को आर्थिक सहायता
जिले के मानपुर विधानसभा क्षेत्र की विधायक सुश्री मीना सिंह की अनुशंसा पर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने 113 हितग्राहियों को अति गरीब होने तथा इलाज हेतु 6 लाख 62 हजार रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की है।