समय पर हो श्रमिकों की मजदूरी का भुगतान
कलेक्टर ने की विभिन्न विभागों की मासिक प्रगति की समीक्षा, दिए निर्देश
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कल कलेक्ट्रेट सभागार मे विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओ की विस्तार से समीक्षा की गई। उन्होंने राजस्व विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला आपूर्ति विभाग की समीक्षा कर कार्य मे प्रगति लाने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अंशुल गुप्ता, अपर कलेक्टर अशोक ओहरी, एसडीएम बांधवगढ़ नीरज खरे, एसडीएम पाली नेहा सोनी, एसडीएम मानपुर सिद्धार्थ पटेल तथा संबंधित विभागो के अधिकारी उपस्थित रहे। कलेक्टर ने कहा कि जिले मे सभी कार्य पूरी पारदर्शिता के साथ एवं गुणवत्ता के साथ पूरे किए जाये। हम सबका यह दायित्व है कि सभी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को समय सीमा मे मिले। योजनाओ का लाभ प्राप्त करनें हेतु उन्हें भटकना नही पड़े। उन्होने मनरेगा योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों मे अधिक से अधिक कार्य संचालित किए जाये तथा यह ध्यान रखा जाए कि श्रमिकों की मजदूरी का भुगतान समय पर हो जाए। जो कार्य पूर्ण हो गये है उनके पूर्णता प्रमाण पत्र भी पंचायत पोर्टल में इंट्री किए जाये। इसी तरह राजस्व से संबंधित सीमांकन, बंटवारा आदि के प्रकरण वर्षा के पूर्व निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने विभिन्न विभागो के अधिकारियो को निर्देशित किया कि कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए प्रथम त्रिमाही के योजनाओ के वित्तीय एवं भौतिक लक्ष्य अनिवार्य रूप से पूरे किए जाये।
लैम्पस के माध्यम से ही किया जाए उचित मूल्य दुकानों का संचालन
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने गूगल मीट के माध्यम से संपन्न समय सीमा की बैठक मे खाद्य एवं सहकारिता विभाग के अधिकारियो को निर्देशित किया है कि जिले मे उचित मूल्य की दुकानों का संचालन सहकारिता विभाग के माध्यम से लैम्पसो के माध्यम से ही किया जाए। उन्होने सहायक आयुक्त सहकारिता को निर्देशित किया है कि एक विक्रेता एक दुकान के आधार पर अधिक दुकानों के संचालन हेतु पंजीयक सहकारिता को सेल्स मैन की भर्ती के प्रस्ताव प्रेषित किये जाए।
कलेक्टर ने किया अंग्रेजी शराब दुकान का निरीक्षण
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने गत दिवस जिला मुख्यालय स्थित अंग्रेजी शराब का औचक निरीक्षण किया। कलेक्टर को अंग्रेजी शराब दुकान मे भीड़ लगने की सूचना मिली थी, जिस पर कलेक्टर ने तत्काल मौके पर पहुंचकर वहां उपस्थित लोगो को कोविड प्रोटोकाल का पालन करनें की समझाईश दी गई।
जिले के 5 स्थान कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित
उमरिया। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम हेतु कंटेनमेंट प्लान जारी किया गया है। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने जिले मे वर्तमान स्थिति को देखते हुए 5 कलस्टर कंटेनमेंट जोन घोषित किया है। जिन पांच स्थानो में कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किया गया है, उनमें घुलघुली, पाली वार्ड नंबर 10, जेल उमरिया, अमहा उमरिया तथा चंदिया उमरिया शामिल है।