समय पर प्रस्तुत करें न्यायालयीन प्रकरणो के जवाब: अपर कलेक्टर
बांधवभूमि, उमरिया
अपर कलेक्टर शिवगोविंद सिंह मरकाम ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए है कि न्यायालयीन प्रकरणों के जवाबदावा संबंधित प्रकरण के ओआईसी समय पर प्रस्तु्त करें तथा उसकी जानकारी कलेक्टर कार्यालय के वरिष्ठ शाखा को अनिवार्य रूप से दें । उन्होने समय सीमा के पत्रों, सीएम तथा सीएस कार्यालय एवं मानवाधिकार आयोग से प्राप्त होने वाले पत्रों की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी अधिकारी अपने कार्यालयों मे इन पत्रों का अध्यययन करें तथा त्वारित कार्यवाही कर लिए गए निर्णय का प्रतिवेदन संबंधित कार्यालयों को भेजना सुनिश्चित करें। सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी ने सीएम हेल्पलाइन मे लंबित आवेदनों की समीक्षा करते हुए सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे नियमित रूप से सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों की समीक्षा करें तथा उन्हें संतुष्टिपूर्वक निराकरण कराएं। इसके लिए संबंधित अधिकारी अपने विभाग के मैदानी अमलें को भी दायित्व सौंपे। जिला प्रबंधक लोक सेवा गारंटी शुभांगी मित्तल द्वारा सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों मे कोई भी आवेदन अन अटेण्डेंट नही छोडऩे तथा प्रकरणों का निराकरण माह के प्रारंभ से ही करने की समझाईश दी। बैठक मे एसडीएम बांधवगढ़ अमित सिंह, मानपुर कमलेश पुरी, पाली टीआर नाग, डिप्टी कलेक्टर मीनांक्षी इंगले सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।