सब स्टेशन मे झुलसे युवक की मौत
बांधवभूमि, हुकुम सिंह
मध्यप्रदेश, उमरिया
नौरोजाबाद। स्थानीय नौरोजाबाद विद्युत सब स्टेशन मे गत 10 अक्टूबर को लाइन सुधार के दौरान झुलसे आपरेटर उपेंद्र उर्फ अभिलाष पिता उत्तम त्रिपाठी निवासी ग्राम भरेवा तहसील मानपुर की नागपुर मे उपचार के दौरान मौत हो गई। उल्लेखनीय है कि घटना के दिन उत्तम त्रिपाठी सब स्टेशन मे काम कर रहा था, तभी वह अचानक तेज स्पार्क की चपेट मे आ गया। हादसे के बाद कर्मचारी को आनन-फानन मे जिला चिकित्सालय लाया गया, परंतु करीब 70 प्रतिशत जल जाने और सेहत मे कोई सुधार न होने के कारण उसे नागपुर रेफर किया गया। जहां उसकी हालत और खराब हो गई। परिजनो ने बताया कि इसी बीच उत्तम की दोनो किडनियों ने भी जवाब दे दिया और गुरूवार को उसकी मृत्यु हो गई। उत्तम त्रिपाठी पर उसके पूरे परिवार का दारोमदार था। उसकी असमय मौत ने परिजनो को तोड़ कर रख दिया है। इस घटना को लेकर भी कई सवाल लगातार उठ रहे हैं। लोगों का मानना है कि आखिर एक अकेला व्यक्ति 33 केवी की हाईटेंशन लाईन का सुधार कार्य कैसे कर रहा था। किसकी लापरवाही नेे एक नौजवान की जान ले ली। बताया गया है कि मृतक किसी ठेकेदार के नियंत्रण मे काम करता था। जिसके द्वारा अभी तक पीडि़त परिवार की कोई मदद नहीं की है। मृतक के परिजनो द्वारा पुलिस से इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की गई है।