सब इंस्पेक्टर परीक्षा घोटाले में बड़ा एक्‍शन,सीबीआई ने 4 और लोगों को किया गिरफ्तार

जम्‍मू। जम्मू-कश्मीर पुलिस विभाग में सब इंस्पेक्टर परीक्षा में हुए घोटाले के चलते सीबीआई ने चार और लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें एक पुलिस सब इंस्पेक्टर, एक सीआरपीएफ का कांस्टेबल व दो अन्य लोग शामिल हैं। इसके पहले सीबीआई 9 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है, जिन्हें न्‍यायिक हिरासत में भेजा गया है। गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर पुलिस विभाग में सब इंस्पेक्टर की हुई परीक्षा में एक बड़ा घोटाला हुआ था, जिसमें पेपर लीक किए गए थे और कुछ लोग जिन्होंने बहुत पैसा बांटा था, उनके घरों में पेपर हो गए थे। मामले को उपराज्यपाल प्रशासन ने सीबीआई को सौंप दिया था, जिसमें अभी तक बीएसएफ का एक कमांडेंट, पुलिस विभाग के 2 कर्मचारी, शिक्षा विभाग के 2 कर्मचारी व अन्य एजेंट गिरफ्तार किए थे। इन लोगों पर पेपर लीक कराने का आरोप है। देर रात सीबीआई ने चार और लोगों की गिरफ्तारी की है, जिसमें एक पुलिस का सब इंस्पेक्टर भी शामिल है। सीबीआई की ओर से की गई छापामारी में दिल्ली व हरियाणा से 2 लोग गिरफ्तार किए गए। इनमें दो जम्मू के अखनूर सेक्टर के रहने वाले हैं। पकडे दो लोग रजिन्द्र कुमार और प्रदीप कुमार उस प्रींटिंग प्रेस के कर्मचारी हैं, जिसमें पेपरा छपा था। पुलिस विभाग का जो सब इंस्‍पेक्‍टर, जिसे जम्‍मू से पकड़ा गया है, उसका बेटा, बेटी और दामाद तीनों ने पेपर पास किया था और खुद वहां गाड़ी में पेपर लेकर आया था।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *