सब्जी मण्डी मे वाहनों को रोकने लगाये गये बैरीकेट
उमरिया। जिला मुख्यालय स्थित सब्जी मण्डी मे आने वाले नागरिकों एवं आवागमन की सुविधा को ध्यान मे रखते हुए नगर पालिका द्वारा बैरीकेटिंग व्यवस्था की गई है। उक्ताशय की जानकारी देते हुए सीएमओ शशिकपूर गढ़पाले ने बताया है कि मंडी मे रोजाना सब्जी लेने बड़ी संख्या मे ग्रांहक पहुंचते हैं। उनकी सुरक्षा के लिये बैरीकेट के जरिये सब्जी मण्डी के अंदर दो पहिया एवं चार पहिया वाहनो का प्रवेश निषिद्ध किया गया है। यह बैरिकेटिंग रणविजय चौक और कालरी स्कूल के पास की गई है।