सफेद हाथी साबित हुई नल-जल योजना, बूंद-बूंद पानी को तरस रहे ग्रामीण

बांधवभूमि, सोनू खान
शहडोल। जहां एक ओर प्रदेश के मुखिया आम लोगो को पानी की सुविधा दिलाने के लिए अरबो रुपए अपनी की तरह बहा कर पानी की सुविधा दिलाने का हर सम्भव प्रयास कर रहे है तो वही दूसरी ओर शहड़ोल संभागीय मुख्यालय से सटे ग्राम पंचायत गोरतरा के लोग बूंद-बूंद पानी को तरस रहे हैं।  मुख्यमंत्री सिंगल विलेज स्कीम के तहत, 1 करोड़ 21 लाख 90 हजार रुपए खर्च कर स्कीम के तहत घर-घर पानी पहुंचाने को लेकर यहां पर 125 किलोलीटर पानी टंकी का निर्माण करते हुए, संपूर्ण गांव में पाईप लाईन भी बिछाई गई है। इसके बाबजूद आज भी लोग बूंद बूंद  पानी को तरस रहे है । संभागीय मुख्यालय से लगे ग्राम  झिरिया टोला, पतेरा टोला व अंडहाई के निवासी आज भी पुराने हैंडपंप के सहारे जीवन बिताने को मजबूर है। मानव जीवन की सबसे महत्त्वपूर्ण पानी के बून्द बून्द को तरस रहे है। जबकि मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी नल जल योजना के तहत भले ही यहां पानी टंकी का निर्माण करते हुए घर-घर पाईप लाईन बिछाई जा चुकी है। लेकिन, बूंद भर पानी अब तक इन पाईप लाईनों से लोगों के घरों तक कई सालों बाद भी नहीं पहुंच सका है।मिली जानकारी अनुसार, शिवम कंट्रक्शन कंपनी को टेंडर प्रक्रिया बाद यह जिम्मेदारी सौंपी गई। जिसमें वर्ष 2019-20 तक कार्य पूर्ण करना था। एक्सटेंशन में अधिकतम 2 साल ट्रायल रन करने के बाद संबंधित ग्राम पंचायत को हैंडओवर किया जाना था। कार्यपूर्णता समयावधि के अतिरिक्त 2 वर्ष से ज्यादा वक्त बीत जाने के बाद भले ही यहां पानी की उपलब्धता सुनिश्चित कर दी गई हो, लेकिन हकीकत इससे उलट ही है।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *