नगर के समीपस्थ ग्राम घंघरी मे ठगी का शिकार हुई अपाहिज युवती
बांधवभूमि, उमरिया
जिला मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम घंघरी मे गत दिवस एक ठगिनी महिला द्वारा अपाहिज युवती के गहने लेकर फरार होने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक शनिवार को पुष्पा बर्मन पिता गुलाब बर्मन 23 निवासी ग्राम घंघरी अपने घर मे अकेली थी, तभी एक महिला आई और कहने लगी कि वह बर्तन साफ करती है। जिस पर युवती ने कुछ फूल और कांसे के बर्तन ला कर उसे दिये। बर्तन साफ करने के बाद उसने पुष्पा बर्मन से गले व कान मे पहने तथा घर मे रखे जेवर भी ले लिये तथा उन्हे साफ करने लगी। इसी दौरान महिला ने युवती से पानी लाने को कहा। जब तक अपाहिज युवती अंदर से पानी लेकर वापस लौटती, ठगिनी सारे गहने लेकर चपत हो चुकी थी। महिला को वहां न पाकर युपती के होंश उड़ गये। एक पैर न होने के बावजूद युवती घंटों तक उसे यहां से वहां खोजती रही, परंतु महिला का कहीं कोई पता नहीं चल सका। थक हार ठगी का शिकार युवती अपनी मां के सांथ सिविल लाईन चौकी पहुंची और पुलिस को घटना की सूचना दी।
मोबाईल से खींच लिया फोटो
युवती ने बताया कि आरोपी महिला की उम्र करीब 40-45 साल है। घटना के समय उसने हरी छीटदार साड़ी पहनी हुई थी। जब कि सिर लाल-सफेद साफी से ढ़का हुआ था। जो कि उसका एक हार, मंगल सूत्र, कान की बाली दो सेट, करधन तथा पायल लेकर फरार हो गई है। चोरीशुदा गहनो की कीमत ढाई लाख रूपये बताई गई है। जिस समय महिला ठग घर पहुंची, तो पुष्पा ने उसका फोटो तथा वीडियो भी बनाया था। जो कि पुलिस को सौंप दिया गया है। सिविल लाईन चौकी पुलिस मामले की जांच मे जुट गई है।
सफाई के बहाने लाखों के जेवर पार
Advertisements
Advertisements