चंदौली । उत्तर प्रदेश के चंदौली जनपद के बलुआ थाना क्षेत्र का महड़ौरा गांव मंगलवार की सुबह गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल गया। बाइक सवार बदमाशों ने टहलने निकले प्रधान पति 35 वर्षीय नित्यानंद उर्फ पंकज सिंह को गोलियों से भून दिया। पंकज को पांच गोलियां लगीं और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गई है। दरअसल मृतक पंकज गांव के पूर्व में चर्चित प्रधान मनोज यादव की हत्या में आरोपित था और हाल ही में जेल से छूटकर आया था। महड़ौरा गांव की प्रधान संगीता देवी के पति पंकज सिंह मंगलवार को तड़के अपने खेत के पास मशीन पर टहल रहे थे। एक बाइक आए दो बदमाशों ने पंकज को पांच गोलियां दागीं, फिर जब यह कन्फर्म हुआ कि पंकज की मौत हो गई है,तब बदमाश से फरार हो गए। गोलियों की आवाज सुनकर गांव के लोग घटनास्थल की ओर दौड़े और पुलिस को सूचना दी। आरोप है कि घटना की सूचना के काफी देर बाद बलुआ पुलिस मौके पर पहुंची। इससे नाराज ग्रामीणों ने पुलिस को शव देने से इनकार कर दिया। बाद में आलाधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई। पुलिस का दावा है कि अपराधियों की धरपकड़ के लिए नाकेबंदी कर दी गई है।
सपा नेता मनोज यादव हत्याकांड के मुख्य आरोपी पंकज की गोली मारकर हत्या
Advertisements
Advertisements