शहडोल। पुलिस ने यौन शोषण के एक सनसनीखेज मामले का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने बताया कि थाना सोहागपुर क्षेत्र अन्तर्गत एक गांव के फरियादी ने रिपोर्ट किया था कि उसकी अबोध बालिका उम्र 04 वर्ष घर के आंगन में सो रही थी घर के सदस्य पडोस में हो रही शादी के कार्यक्रम में गये हुए थे। जब कार्यक्रम से वापस आये तो घर में सो रही बच्ची नही थी। जिसकी आसपास पता तलाश किये जो अबोध बालिका घर से करीबन एक किलोमीटर दूर जंगल में झाडियों के बीच लहुलुहान अवस्था में मिली थी। परिजनों द्वारा अबोध बच्ची के साथ यौन शोषण होने की बात बताये जिस पर थाना सोहागपुर में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस ने बताया कि दौरान विवेचना कई संदेहीगणों के ब्लड सेंपल लिये गये किन्तु कोई सफलता नही मिली। अपराध अति संवेदनशील होने से लगातार कई विवेचना अधिकारी बदले गये एंव अज्ञात आरोपी की धरपकड हेतु भरसक प्रयास किये गये परन्तु कोई सफलता नही मिली। मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्कालीन पुलिस अधीक्षक शहडोल द्वारा पांच हजार रूपये का इनाम उद्घघोषित किया गया था। महिला संबंधी मामलों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी द्वारा 15 दिन पहले पुलिस टीम गठित कर दिशा निर्देश दिये टीम के सदस्यों ने पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देशों पर भेसभूषा बदलकर गांव के लोगों व परिजनों, पडोसियों रिश्तेदारों से बारीकी से जानकारी एकत्रित कर लगातार दिन रात मेहनत कर भरसक प्रयास करते हुए 3 अगस्त को अबोध बच्ची के साथ यौन शोषण करने वाले व्यक्ति की पहचान कर मनोवेज्ञानिक तरीके से पूछताछ की जो अपना जुर्म स्वीकार किया और बताया गया कि 5 मई 2019 को रात्रि करीबन 11.30 बजे सूने घर में सो रही बच्ची को उठाकर घर से दूर ले जाकर जंगल झाड़ की आड़ में उसके साथ गलत काम करना स्वीकारा जो उक्त व्यक्ति के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायलय के समक्ष पेश किया गया। माननीय न्यायालय द्वारा जे.आर. में भेजा गया। उक्त सनसनीखेज गंभीर प्रकरण का पर्दाफाश करने में जिले के महिला संबंधी अपराधों में अति सवेंदना रखने वाले पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश वैश्य, उप पुलिस अधीक्षक महिला अपराध प्रकोष्ठ सुश्री सोनाली गुप्ता के दिशा निर्देशन पर पुलिस अधीक्षक शहडोल द्वारा गठित टीम महिला थाना प्रभारी निरीक्षक ज्योति सिंह सिकरवार, थाना प्रभारी सोहागपुर योगेन्द्र सिंह परिहार, उप निरीक्षक अराधना तिवारी, सहायक उप निरीक्षक रजनीश तिवारी, सहायक उप निरीक्षक भागचंद चौधरी, आर.सुरजीत जाट, गिरीश मिश्रा, अजय बघेल, पुष्पेन्द्र राजपूत, सूरज लोधी की महत्वपूर्ण एंव सराहनीय भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक शहडोल द्वारा उक्त टीम के सदस्यों को पुरूस्कृत करने की घोषणा की गई है।
Advertisements
Advertisements
rashflo 7fe5556591 https://marketplace.visualstudio.com/items?itemName=OOOsdhrj3.Tamasha-Full-Movie-In-Hindi-Torrent-Download-TOP