कटिहार। बिहार के कटिहार से दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है। प्राणपुर प्रखंड के लाभा गांव में एक सनकी पति ने पत्नी और दो बेटियों को जिंदा जलाकर मार डाला। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पति को तत्काल हिरासत में ले लिया है।जानकारी के अनुसार प्राणपुर प्रखंड के उत्तरी लालगंज पंचायत के वार्ड संख्या 7 लाभा गांव में गुरुवार की सुबह मोहम्मद ताहिर (35 वर्ष) ने अपने घर की दूसरी मंजिल पर बने किचन में पत्नी हिना खातून (30 वर्ष), बड़ी बेटी आयात खातून (6 वर्ष) और छोटी पुत्री सानिया खातून (4 वर्ष) के शरीर पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दिया।इसके बाद तीनों की तड़प तड़प कर मौत हो गई। ताहिर ने तीनों लाशों को घर से बाहर कर कपड़े से ढक दिया। पड़ोसियों ने बताया कि ताहिर लाभा चौक पर फल बेचता है। बीते कई दिनों से पति पत्नी के बीच विवाद चल रहा था। बुधवार को ताहिर कटिहार गया हुआ था। वहां से लौटने के बाद रात में भी पति-पत्नी के बीच जमकर झगड़ा हुआ। ताहिर ने सुबह होते ही अपनी पत्नी और बेटियों के ऊपर केरोसिन तेल डालकर आग लगा दिया। इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने ताहिर को फांसी की सजा देने की मांग की है। एसपी विकास कुमार ने बताया कि घटना काफी दर्दनाक है। आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है। एसडीपीओ अमरकांत झा को घटनास्थल पर भेजा गया है।
सनकी पति ने पत्नी सहित दो बेटियों को केरोसिन डालाकर जिंदा जलाया
Advertisements
Advertisements