सद्भाव से मनायें गणेश उत्सव एवं ईद मिलाद
जिला शांति समिति ने की अपील नागरिकों से अपील
बांधवभूमि, उमरिया
जिला शांति समिति ने नागरिकों से गणेश उत्सव एवं ईद मिलाद उन नबी के पर्व आपसी सद्भाव एवं भाईचारे के साथ मनाने की अपील की है। इस मौके पर कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य ने कहा कि जिले मे अमन कायम रखना हम सबकी समन्वित जवाबदारी है। बैठक मे अपर कलेक्टर शिवगोविंद सिंह मरकाम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिपाल सिंह, पूर्व विधायक अजय सिंह, राजेश शर्मा, राकेश शर्मा, संतोष गुप्ता, मेंहदी हसन, शंभू लाल खट्टर, धनुषधारी सिंह, राकेश प्रताप सिंह, सुमित गौतम, विनय मिश्रा, राजेंद्र कोल, ज्ञानेंद्र सिंह गहरवार, मो. शहीद मंसूरी, शेख सरवर, यासीन खान, कमाण्डेंट होमगार्ड , कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग, नगर पालिका के उपयंत्री देवकुमार गुप्ता तथा विद्युत मण्डल के अधिकारी उपस्थित थे।
मिट्टी के प्रतिमाओं की करें स्थापना
कलेक्टर द्वारा नगर पालिका को साफ -सफाई और मार्ग की मरम्मत के निर्देश दिये गये हैं। उन्होने कहा कि बिना अनुमति के रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग नही किया जाय। गणेश प्रतिमायें सायं 7 बजे बस स्टैण्ड तथा रात्रि 9 बजे तक मंगल भवन परिसर मे एकत्रित होंगी। विसर्जन रात्रि 11 बजे तक निर्धारित स्थलों मे कर दिया जाय। कलेक्टर ने आम जन से अपील की है कि मिट्टी से बनी इको फ्रें डली मूर्तियां ही स्थापित करें। यथा संभव घर मे ही विसर्जन कर मूर्तियों की मिट्टी गमले मे उपयोग कर ली जाय। विसर्जन कुण्डों मे पर्याप्त संख्या मे पुलिस बल तथा होमगार्ड के जवान तैनात रखे जांय। अपर कलेक्टर शिवगोविंद सिंह मरकाम ने कहा कि पंडाज इस तरह बनायें, जिससे आवागमन बाधित न हो। समितियां अस्थाई विद्युत कनेक्शन अवश्य लें।
जुलूस के लिये लेनी होगी अनुमति
बैठक मे बताया गया कि ईद मिलाद उन नबी का त्योहार 28 सितंबर को मनाया जाएगा। इस मौके पर जामा मस्जिद मे प्रात: 8.30 बजे परचम कुसाई की जायेगी। जहां से जुलूस गांधी चौक, मुरादगाह होते हुए गौसिया मस्जिद कैंप जायेगा। 9.30 बजे परचम कुसाई के बाद जुलूस मुरादगाह, इमामबाडा, जय स्तंभ चौक, हास्पिटल तिराहा, रणविजय चौक, मोहनपुरी और इसी रास्ते से वापस शांति मार्ग, बखरी, राम मंदिर, नीची पुल होते हुए बसोर मोहल्ला से खलेसर, बड़ी पुल होते हुए गंाधी चौक से जामा मस्जिद मे प्रवेश करेगा। धार्मिक प्रवचन मध्यान्ह 1 बजे से 2 बजे तक आयोजित किया जाएगा। कलेक्टर ने निर्देश दिए है कि बिना अनुमति के कोई भी समाज या व्यक्ति जुलूस नही निकाल सकेगा।