बांधवभूमि, उमरिया
मानव सभ्यता के सांथ ही खेलों का भी प्रादुर्भाव हुआ। ये सदियों से समाज का अभिन्न हिस्सा रहे हैं। खेल के दौरान व्यक्ति सारे तनावों को भूल कर इसी मे सराबोर हो जाता है। इससे व्यक्ति मे एकाग्रता और अनुशासन की भावना का संचार होता है। उक्ताशय के विचार जनपद पंचायत मानपुर के सदस्य निवेदन कुमार सिंह ने गत दिवस सेमरिया मे चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन अवसर पर व्यक्त किये। टूर्नामेंट का फायनल सेमरिया और पुटपुरा के बीच खेला गया, जिसमे पुटपुरा विजयी रही। इस मौके पर श्री सिंह ने विजेता और उप विजेता टीमो को पुरूस्कार वितरित करते हुए सभी खिलाडिय़ों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
सदियों से समाज का हिस्सा रहे हैं खेल
Advertisements
Advertisements