सत्संग, संकीर्तन और सहभोज मे शामिल हो रहे श्रद्धालु स्नेह यात्रा की लोकप्रियता चरम पर, मनेरी, धनगी, जरहा, बुड़ान, चिरहुला, कौडिया-63 , बिजौरा, राघवपुर, उमरपानी, उजान, मगरधरा मे हुआ भव्य स्वाागत

अधिकारियों, कर्मचारियों ने ली मतदाता जागरूकता की शपथ

बांधवभूमि, उमरिया
मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत गत दिवस जिला पंचायत सभागार मे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत इला तिवारी के नेतृत्व मे अधिकारियों, कर्मचारियों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई गई। शपथ मे लोकतंत्र मे पूर्ण आस्था, देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादाओं को बनाये रखने तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्य रखते हुए निर्भिक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों मे अपने मताधिकार का प्रयोग करने की बात कही गई है।

सत्संग, संकीर्तन और सहभोज मे शामिल हो रहे श्रद्धालु
स्नेह यात्रा की लोकप्रियता चरम पर, मनेरी, धनगी, जरहा, बुड़ान, चिरहुला, कौडिया-63 , बिजौरा, राघवपुर, उमरपानी, उजान, मगरधरा मे हुआ भव्य स्वाागत
बांधवभूमि, उमरिया

साध्वी शिरोमणि के नेतृत्व मे बीते 9 दिनो से चल रही स्नेह यात्रा गत 24 अगस्त को जिले के ग्राम मनेरी से रवाना हुई। इसके उपरांत धनगी, जरहा, बुड़ान, चिरहुला, कौडिया-63, बिजौरा, राघवपुर, उमरपानी, उजान होते हुए स्नेह यात्रा मगरधरा पहुंची, जहां ग्रामीणों द्वारा यात्रा का फूल मालाओं से स्वागत किया गया। गौरतलब है कि स्नेह यात्रा के दौरान हो रहे सत्संग, संकीर्तन और सहभोग मे रोजाना बड़ी संख्या मे नागरिक शामिल हो रहे हैं। नौ दिनो मे ही कार्यक्रम की लोकप्रियता और भव्यता चरम पर पहुंच गई है। इसकी ख्याति दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। वहीं पूज्य संत मे भी उत्साह और उमंग का भाव प्रकट हो रहा है।

आज अमड़ी से प्रारंभ होगी यात्रा
साध्वी शिरोमणि के नेतृत्व मे संचालित स्नेह यात्रा आज दसवे दिन ग्राम अमड़ी से प्रारंभ होगी। जहां से उरदानी, तामान्नारा, डोगरगवां, मजमानी कला, बिरहुलिया, पठारीकला, धवईझर, माली होते हुए यात्रा नयागांव पहुंचेगी, जहां इसका रात्रि विश्राम होगा।

सामान्य सभा एवं प्रशासन समिति की बैठक 28 को
बांधवभूमि, उमरिया
जिला पंचायत की सामान्य सभा एवं सामान्य समिति की बैठक 28 अगस्त  को दोपहर 2 बजे से जिला पंचायत उमरिया के सभाकक्ष मे आयोजित की जायेगी। बैठक मे सर्व संबंधितों से उपस्थिति की अपेक्षा की गई है।

जिला शांति समिति की बैठक आज
बांधवभूमि, उमरिया
जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आज 25 अगस्त को सायं 5 बजे कलेक्ट्रेट सभागार मे आहूत की गई है। बैठक मे आगामी 30 अगस्त को रक्षाबंधन एवं 7 सितंबर को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व के संबंध मे चर्चा की जायेगी। सर्व संबंधितों से बैठक मे उपस्थिति की अपेक्षा की गई है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *