सत्तर लाख की सड़क पर फिरा पानी, जगह-जगह हुए गड्ढे

बांधवभूमि, उमरिया। बिरसिंहपुर पाली मे एनएच 43 से मंगठार तक सत्तर लाख रुपए की लागत से सड़क का निर्माण कार्य हुआ था। लेकिन आज यह सड़क बनने के साथ ही उखाडऩे लगी है। वहीं जब सड़क के उखडऩे का कारण एसडीओ एसके जैन से पूछा गया तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। ठेकेदार का कहना है कि ठंड के कारण डामर निकलने लगता है और गर्मी आने पर अपने आप डामर चिपक जाती है। ठेकेदार का कहना है कि रोड की गारंटी 5 साल तक रहती है हम उसे बनाते रहेंगे। गौरतलब है कि इससे पहले एसडीओ को जानकारी दी गई थी लेकिन फिर भी सुधार कार्य नहीं हुआ था। इससे पहले ठेकेदार के द्वारा जो सड़क बनवाई गई थी उसका डामर उखड़ गया था। जिसका ग्रामीणों ने काफी विरोध भी किया था। इस दिशा मे जनप्रतिनिधि भी ध्यान नहीं दे रहे हैं जिससे ठेकेदार और इंजीनियर ठीक काम नहीं करते।

स्कूल का ताला तोड़कर चुरा ले गए एलईडी
बांधवभूमि, उमरिया। करकेली शासकीय कन्या हाई स्कूल का ताला तोड़कर चोरी होने की जानकारी सामने आई है। यह घटना बीती रात हुई है। इस बारे मे मिली जानकारी के अनुसार अज्ञात चोरों द्वारा कम्प्यूटर कक्ष का ताला तोड़कर पुरानी बैटरी और 40 इंच की एलईडी टीवी चुराकर ले गए हैं। इस घटना की शिकायत स्कूल प्रबंधन द्वारा नौरोजाबाद थाने मे कर दी गई है। पुलिस चोरों की तलाश सरगर्मी से कर रही है। कुछ दिनों से चोरी की घटनाएं लगातार तेज होती जा रही है जिससे नागरिकों मे भय का वातावरण निर्मित हो गया है। नागरिकों ने पुलिस अधीक्षक से मांग की है की इस दिशा मे ध्यान देकर चोरों को गिरफ्तार की जाए जिससे नागरिक सकून से रह सकें।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *