सतना मे मुनीम की हत्या कर पैसा लूटने वाला मुठभेड़ मे ढेर

जौनपुर। यूपी पुलिस ने मध्य प्रदेश के सतना में शराब कंपनी के मुनिम की हत्या और 15 लाख की लूट में शामिल बदमाश आनंद को एनकाउंटर में मार गिराया है। गुरुवार सुबह उसका उप्र के जौनपुर में एनकाउंटर किया गया। गोली लगने के बाद उसे हॉस्पिटल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ऑपरेशन में जौनपुर पुलिस के साथ सतना पुलिस की भी एक स्पेशल टीम शामिल थी। सतना पुलिस की टीम पिछले कई दिनों से जौनपुर में ही डेरा डाले हुए है। प्राप्त विवरण के मुताबिक जौनपुर पुलिस को थाना बक्शा के अलीगंज इलाके में बदमाशों की लोकेशन मिली थी। हाईवे किनारे रेलवे लाइन के पास पुलिस ने घेराबंदी की। बदमाशों ने भागते हुए पुलिस टीम पर हमले की कोशिश की। पुलिस की जवाबी फायरिंग में आनंद सागर को गोली लगी। आनंद उसरापुर पचवार पोस्ट दिलकापुर जौनपुर का रहने वाला था। आनंद यूपी की सुभाष यादव गैंग का गुर्गा था। ये गैंग वाराणसी, जौनपुर, आजमगढ़ और मध्य प्रदेश बॉर्डर के शहर सतना में सक्रिय है। आनंद बीती छह मार्च को सतना में हुई शराब कंपनी के मुनीम संजय सिंह की हत्या और 15 लाख रुपए की लूट की वारदात में शामिल था। वारदात को अंजाम देने के लिए गैंग का सरगना सुभाष यादव निवासी केराकत भी सतना गया था। आनंद ने इस कांड में शामिल स्विफ्ट डिजायर कार की ड्राइविंग सीट संभाल रखी थी। लोटस सिटी से शराब कंपनी के मुनीम के निकलते ही उसने अपने साथियों को लोकेशन दी थी। फिर कार लेकर उस पॉइंट पर पहुंच गया था, जहां मर्डर और लूट के बाद उसके साथियों को पहुंचना था। वारदात में सुभाष यादव गैंग के साथ जिलेदार यादव जेडी उर्फ छोटू यादव निवासी जेंडलपुर जौनपुर भी शामिल था। सुभाष के खिलाफ यूपी में 13 मुकदमे दर्ज है, जबकि जेडी के खिलाफ आठ मुकदमें दर्ज हैं। सतना में लूट और हत्या की साजिश जेडी ने सतना जेल में बंद रहने के दौरान दीपक पटेल निवासी रामपुर सतना के साथ मिलकर बनाई थी।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *