सतना। सतना में एक खनिज कारोबारी के फार्म हाउस में बीती रात अज्ञात बदमाशों द्वारा चौकीदार को बंधक बनाकर 3 करोड़ रूपए नगद और 3 किलो सोने को लूट लिया गया है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस घटना की बारीकी से जांच कर रही है। सतना जिले के शिवपुरवा में खनिज कारोबारी श्रवण कुमार पाठक ने अपना फॉर्म हाउस बना रखा है, जिसमें एक कच्चे मकान के भीतर आलमारी में नगद रु पये तथा सोना रखा हुआ था। फार्म हाउस की देखरेख के लिए एक चौकीदार भी है जो घटना के समय चारपाई पर सो रहा था। देर रात 4 बदमाश फार्म हाउस में घुसे और सबसे पहले गहरी नींद में सो रहे चौकीदार को बंधक बना लिया। बदमाशों ने चौकीदार के हाथ पैर बांध दिए और उसे फार्म हाउस में ही स्थित खेतों के बीच में फेंक दिया। इसके बाद बदमाश अलमारी में रखे 3 करोड़ रूपए और 3 किलो सोना लेकर फरार हो गए।