सतना में डीजल टैंकर और बाइक की भिड़ंत, तीन की मौत

टक्कर लगते ही सड़क पर गिरे बाइक सवार, मौके पर दम तोड़ा, डीजल से भरे टैंकर मे लगी आग 

सतना। मैहर उंचेहरा मार्ग पर कोरवारा में हुए एक भीषण हादसे में तीन बाइक सवारों की मौत हो गई। हादसे के बाद डीजल टैंकर आग की लपटों से घिर गया। पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं। दमकल वाहनों की मदद से टैंकर की आग पर काबू पा लिया गया। पुलिस के मुताबिक मैहर उंचेहरा मार्ग पर ग्राम कोरवारा के पास सड़क पर दौड़ते एक टैंकर में बाइक से टक्कर के बाद आग लग गई। हादसे में बाइक सवार तीन लोगों की मौत हो गई है। हादसे के बाद देखते ही देखते टैंकर ऊंची लपटों से घिर गया। आग से पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई। खबर मिलते ही एसडीओपी हिमाली सोनी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गईं। दमकल वाहन भी बुला लिए गए। एसडीएम उंचेहरा भी हालात के मद्देनजर मौके आ गए। एसडीओपी हिमाली सोनी ने बताया कि टैंकर में डीजल भरा था। बाइक से टक्कर के बाद उसमें आग लग गई। टक्कर में बाइक सवार तीनों लोगों की मौत हो गई है। बाइक भी पूरी तरह जल चुकी है। मौके पर मोबाइल फोन मिले हैं, लेकिन वो टूटे हुए हैं, लिहाजा मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है। टैंकर की आग पर काबू पा लिया गया है। ड्राइवर फरार हो गया है ,उसकी तलाश की जा रही है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *