शहडोल। जिले के बुढ़ार थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई जहा बाइक में सवार एक स्वास्थ्यकर्मी को विपरीत दिशा से तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने पंचवटी तिराहे के सामीप रौंदते हुए निकल गया , जिससे स्वास्थ्य कर्मी लालमणि साकेत की मौके पर ही मौत हो गई । यह दर्दनाक सड़क हादसा वहां लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। बुढ़ार थाना क्षेत्र के पंचवटी तिराहे के समीप एक तेज रफ्तार ट्रक क्रमांक CG-10- AT- 6148 ने बाइक में सवार होकर जा रहे स्वास्थ्य कर्मी लालमणि साकेत जो की बिरुहली उप स्वास्थ्य केंद्र में ड्रेसर के पद पर पदस्थ था, शासकीय काम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बुढ़ार जा रहा था, ट्रक कुचलते हुए निकल गया, जिससे लालमणि की मौके पर ही मौत हो गई । सड़क हादसे में मौत का लाइव दृश्य वहां लगे एक सीसीटीवी में कैद हो गया।
Advertisements
Advertisements