सड़क हादसे मे युवक गंभीर

बांधवीाूमि, उमरिया
जिले के कोतवाली थाना अंतर्गत शहपुरा मार्ग पर हुए सड़क हादसे मे एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक मुजम्मिल उर्फ मोले खान पिता लतीफ खान 45 निवासी पठानी मोहल्ला चंदिया गत दिवस बाईक पर शहपुरा के ग्राम पिट्टी जा रहा था। इसी दौरान तामन्नारा के पास मोड़ पर दुर्घटना हो गई, जिसमे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद मोले को 108 की मदद से जिला अस्पताल लाया गया है, जहां से उसे जबलपुर रेफर कर दिया गया है।

व्यापारी से लूट मामले मे इनाम की घोषणा
बांधवभूमि, उमरिया
जिले के पाली थाना क्षेत्र मे अज्ञात बदमाशों द्वारा व्यापारी से लूटपाट करने के मामले मे पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा ने आरोपियों पर दस हजार रूपये का इनाम घोषित कर दिया है। बताया गया है कि विगत 28 फरवरी की रात करीब 10 बजे घनश्याम गुप्ता पिता रमेश गुप्ता की हार्डवेयर दुकान पर आकर 3 बदमाशो ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था। जिसके बाद वे एक स्कूटी पर फरार हो गये थे। इस मामले मे अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों की तलाश की जा रही है। इसी बीच पुलिस अधीक्षक ने आरोपियों की सूचना देने वाले को 10 हजार रूपये का इनाम देने की घोषणा की है। उन्होने बताया कि सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम गोपनीय रखा जायेगा। इस तरह की जानकारी कंट्रोल रूम के मोबाईल नंबर 7587620867 तथा थाना प्रभारी के मोबाईल नंबर 9669101119 पर साझा की जा सकती है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *