सड़क हादसे मे युवक की मौत
उमरिया। जिले के नौरोजाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बंधवाटोला के समीप हुए सडक हादसे मे एक युवक की मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त दिलावर पिता मोहन सिंह 28 निवासी मुदरिया के रूप मे हुई है। बताया जाता है कि दिलावर सिंह दोपहर 12 बजे के आसपास अपने 2-3 वर्षीय भांजे के सांथ किसी काम से निकला था। इसी दौरान संभवत: वह किसी हादसे का शिकार हो गया। काफी देर तक वह घायल अवस्था मे सड़क के किनारे पड़ा रहा। इस दौरान उसका भांजा भी वहीं पर था, जिसे हल्की चोटे आई थी। आने जाने वाले लोगों ने घटना की सूचना 108 और 100 नम्बर को डायल को दी परंतु घंटों बाद भी कोई एम्बुलेंस मौके पर नहीं आाई। तभी कुछ लोगों ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाली पहुंचाया जहां युवक को मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस इस मामले की जांच मे जुटी हुई है।