अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, एक की हालत गंभीर
उमरिया। थाना कोतवाली की सिविल लाईन चौकी अंतर्गत हुए सड़क हादसे मे एक युवक की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। इस संबंध मे जानकारी देते हुए चौकी प्रभारी सरिता ठाकुर ने बताया है कि अनिल यादव उर्फ पिंटू 24 और दूर के रिश्ते मे भाई लगने वाला दिनेश यादव 30 दोनो निवासी खडहाडाढ़ कल दोपहर करीब 2 बजे बाईक पर उमरिया से अपने गांव वापिस जा रहे थे। इसी दौरान घंघरी ओवर ब्रिज के पास किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाईक को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे मे अनिल यादव की मौके पर ही मौत हो गई वहीं दिनेश गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कार्यवाही प्रारंभ की। घायल दिनेश को जिला अस्पताल से कटनी रिफर कर दिया गया है। वहीं पीएम के बाद मृतक अनिल का शव परिजनो को सौंप दिया गया है। पुलिस आरोपी वाहन चालक की तलाश मे जुटी हुई है।
फांसी लगाकर दो लोगों ने की आत्महत्या
उमरिया। जिले के अलग-अलग थाना अंतर्गत कल दो लोगों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया गया है कि कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम कोयलारी मे एक युवक ने अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक का नाम दिलीप कुमार पिता रामपाल यादव 32 निवासी कोयलारी बताया गया है। वही मानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मझखेता मे नवल सिह पिता रामदीन सिह गोड 53 अपने घर के बडेरी मे रस्सी का फंदा बना कर लटक गया। दोनों मामलो की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की है।
ट्रेन की ठोकर से अज्ञात की मौत
बिरसिंहपुर पाली/ तपस गुप्ता। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत बीती रात रेल्वे ट्रैक मोर्चा फ ाटक घुनघुटी के पास एक अज्ञात व्यक्ति की ट्रेन की ठोकर से मौत हो गई। जिसकी जानकारी रेलकर्मी नारायण सिंह पिता पूर्न सिंह ने पुलिस को दी। जिस पर पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर पीएम आदि की कार्रवाई उपरांत शव अपने कब्जे मे लिया है। बहरहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर उक्त व्यक्ति की पहचान हेतु प्रयास कर रही है।
युवक के साथ की मारपीट
उमरिया। कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम उफरी मे एक युवक के साथ मारपीट किये जाने का मामला प्रकाश मे आया है। इस संबंध मे पुलिस ने बताया की कृष्णपाल सिंह पिता लल्ला सिंह राठौर 30 निवासी उफ री टिकुरीटोला अपने खेत मे काम कर रहा था तभी सुनील चौधरी एवं छोटू कोल दोनो निवासी खलेसर वहां पहुंच गये और उसके सांथ गाली-गलौज, मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 353, 506, 34 का अपराध दर्ज किया है।