सड़क हादसे मे छात्रा व उसके पिता घायल

सड़क हादसे मे छात्रा व उसके पिता घायल
सूचना के बाद भी नहीं पहुंची 108-100 डायल
बांधवभूमि, तपस गुप्ता
बिरसिंहपुर पाली। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत रायपुर और बन्नौदा के बीच हुए सड़क हादसे मे एक युवती और उसके पिता गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक एकलव्य छात्रावास पाली मे अध्ययनरत 8वीं छात्रा काजल बैगा निवासी ग्राम कठई अपने पिता हेमचंद बैगा के सांथ मंगलवार को परीक्षा देने आ रही थी, तभी ग्राम रायपुर और बन्नौदा के बीच एक पुल पर उनकी बाईक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमे वे बुरी तरह जख्मी हो गये। बताया गया है कि दुर्घटना के कई घंटे तक वे दोनो वहीं बेसुध पड़े रहे। इसकी जानकारी 108 और 100 नम्बर पर भी दी गई परंतु कोई वाहन मौके पर नहीं पहुंचा। लिहाजा स्थानीय लोगो ने निजी वाहन की मदद से घायलों को पाली अस्पताल पहुंचाया। इस हादसे मे छात्रा को सिर मे गंभीर चोट आई है, जिसकी वजह से वह परीक्षा मे शामिल नहीं हो सकी।

ट्रक की ठोकर से युवक की मौत
बांधवभूमि, रामाभिलाष त्रिपाठी
मानपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र हुई भीषण सड़क दुर्घटना मे एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक का नाम सोनेलाल यादव पिता स्वामीदीन बताया गया है जो बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व स्थित किसी रिसोर्ट मे काम करता था। जानकारी के अनुसार सोनेलाल कल सुबह बाइक पर ताला से अपने घर जा रहा था। इसी दौरान मानपुर-शहडोल मार्ग पर प्रवीण हार्डवेयर के पास सामने से आ रहे ट्रक नंबर यूपी 15 ईटी 5329 के चालक द्वारा लापरवाहीपूर्वक उसे टक्कर मार दी। इस हादसे मे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना पर मानपुर पुलिस ने घटनास्थल पर पंहुच कर हालात का जायजा लिया और शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानपुर भेजने की व्यवस्था की। इस मामले मे ट्रक जब्त कर आरोपी चालक के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया है। पीएम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *