सड़क हादसे मे छात्रा की मौत
बांधवभूमि न्यूज, झल्लू तिवारी
चंदिया। तहसील मुख्यालय से करीब 10 किमी दूर ग्राम कौडिय़ा के पास मंगलवार को हुई एक हृदय विदारक घटना मे स्कूली छात्रा की मौत हो गई। मृतक किशोरी का नाम प्रीति पिता कमलेश यादव 17 निवासी ग्राम नरवार बताया गया है, जो 11वीं कक्षा मे शिक्षारत थी। पुलिस के मुताबिक प्रीति यादव सायकल पर कल अपने गांव से कौडिय़ा स्कूल के लिये रवाना हुई थी। तभी कौडिय़ा गांव के तालाब के पास वह अनियंत्रित हुई। अभी प्रीति संभल पाती कि पीछे से आ रही बाईक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना मे मौके पर ही छात्रा की मृत्यु हो गई। हादसे की सूचना पर पुलिस ने आ कर हालात का जायजा लिया। पीएम आदि कार्यवाही के बाद शव परिजनो को सौंप दिया गया है। इस मामले मे आरोपी बाईक सवार के विरूद्ध अपराध दर्ज कर लिया गया है।