सड़क हादसे मे घायल वनपाल की मौत
उमरिया। जिला मुख्यालय से शहपुरा रोड पर हुए सड़क हादसे मे घायल व्यक्ति की जबलपुर मे उपचार के दौरान मौत हो गई। इस संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक मृतक सुजीत कुमार बघेल वन विकास निगम मे वन पाल के पद पर कार्यरत था। जो अज्ञात वाहन की ठोकर से घायल हो गया था। सुजीत कुमार को जिला अस्पताल से जबलपुर रिफर किया गया था। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
आग से जली महिला की मौत
उमरिया। कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम छटन मे आग से जली महिला की मौत हो गई। मृतिका का नाम सविता सिंह पति रमेश सिहं गोड़ 25 ग्राम छटन बताया गया है। घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया है कि सविता अपने घर पर खाना बना रही थी। इसी दौरान अचानक आग से जल गई थी। आनन फानन मे परिजनों द्वारा जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान मौत हों गई। घटना की सूचना पर पुलिस मे मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की है।
सड़क दुर्घटना से युवक की मौत
चंदिया/झल्लू तिवारी। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम मड़वा के समीप सड़क दुर्घटना से घायल युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक का नाम गोलू उर्फ भूरत कोल 20 निवासी तेन्दूआ का है। पुलिस के अनुसार गत दिवस वह अपनी बाइक से चंदिया जा रहा था, तभी उसकी बाइक झोझा मोड़ कारी पाथर के पास अनियंत्रित हो कर फिसल गई। जिससे उसके सिर पर गंभीर चोटे पहुंची थी। जिसका उपचार जबलपुर मे चल रहा था। जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर मृतक चालक के खिलाफ धारा 304 का अपराध दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू की है।
मारपीट व धमकी देने पर अपराध दर्ज
उमरिया। जिले के इंदवार थाना अंतर्गत ग्राम असोढ़ मे गाली-गलौज, मारपीट तथा जान से मारने की धमकी देने पर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया है। इस संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार कामता पिता बद्री प्रसाद पटेल 20 निवासी असोढ़ और प्रमोद पिता रामलखन पटेल मे किसी बात को लेकर विवाद हो गया जिस पर प्रमोद पटेल ने कामता पटेल के सांथ गाली गलौज व मारपीट की तथा उसे जान से मारने की धमकियां दी। फरियादी कामता पटेल की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध 294, 323, 342, 506 का अपराध दर्ज कर मामले की विवेचना प्रारंभ की है।