सड़क हादसे मे एक युवक की मौत

बांधवभूमि, रामाभिलाष त्रिपाठी
मानपुर। स्थानीय पेट्रोल पंप के समीप हुए सड़क हादसे मे एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक बीती रात शहडोल के सरसी ग्राम निवासी 4 युवक बाइक पर बरही जा रहे थे तभी सामने से आ रही बाइक से उनकी टक्कर हो गई। इस घटना मे राजेंद्र कुमार 35 की घटनास्थल पर ही मौत हो गई वहीं दीपक रामलाल, दीपक कोल, मदन कोल गंभीर रूप से घायल हो गये। जिन्हे जिला चिकित्सालय मे भर्ती कराया गया है। वहीं पीएम के बाद मृतक राजेन्द्र का शव परिजनो को सौंप दिया गया है। पुलिस मर्ग कायम कर आरोपी वाहन चालक की तलाश मे जुटी हुई है।

ट्रेक्टर पलटा, चालक की मौत
बिरसिंहपुर पाली। स्थानीय थानांतर्गत ग्राम कुशमहा मे कल ट्रेक्टर पलट जाने से युवक की मौत हो गई। मृतक का नाम संजू पिता समयलाल बैगा19 निवासी ग्राम कुशमहा खुर्द बताया गया है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक ट्रेक्टर रेता लेकर कुशमहा खुर्द जा रहा था। रास्ते मे मौनी तिराहा के पास उसका ट्रेक्टर अनियंत्रित हो कर पलट गया। इस घटना मे संजू की मौके पर ही मौत हो गई। मामले की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की है।

ट्रेन से कटकर अज्ञात महिला की मौत
उमरिया। जिले के नौरोजाबाद थाना अंतर्गत नौरोजाबाद अप लाईन के नजदीक ट्रैक के बीच मे एक अज्ञात महिला की लाश पाई गई है। इस बारे मे जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि महिला की मौत ट्रेन से कट जाने की वजह से हुई है। इस मामले को आत्महत्या की दृष्टि से देखा जा रहा है। हालांकि अभी महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस ने इस मामले मे मर्ग कायम कर लिया है। लड़की की पहचान के लिए उसके पास पाई गई वस्तुओं को सुरक्षित रखा गया है।

शराब सहित युवक गिरफ्तार
नौरोजाबाद। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत बस स्टेण्ड मे अवैध रूप से शराब की विक्रय करते एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक राजू कुमार सिंह पिता स्व.सत्यानाराण सिंह 40 निवासी कुदरी नौरोजाबाद जो कि काफी समय से क्षेत्र मे शराब बेचता है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दबिश देते हुये शराब सहित धरदबोचा है। इस दौरान पुलिस ने करीब 50 पाव देशी प्लेन जब्त की गई है। इस मामले मे पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई शुरू की है।

महिला से की छेड़छाड़
बिरसिंहपुरपाली। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्र.3 रानी मोहल्ला मे एक महिला के साथ बुरी नियत से छेड़छाड़ किये जाने का मामला सामने आया है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक हरिप्रकाश शर्मा निवासी वार्ड क्र.3 रानी मोहल्ला पाली ने महिला के साथ छेडछाड करने की नियत से अश्लील हरकतें करना, पीछा करना, अज्ञात नम्बर से फोन कर परेशान करना व जान से मारने की धमकी देने से परेशान पीडि़ता ने अपने परिजनों के साथ थाने मे इसकी शिकायत की है। जिस पर पुलिस ने आरोपी हरिप्रकाश के खिलाफ धारा 354,(ग),354(च)509, 506 के तहत केस दर्ज कर मामले को विवेचना मे लिया गया है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *