सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत

ऑटो और जीप की टक्कर में पिता-पुत्र की भी मौत
राजगढ़। राजगढ़ से 3 किलोमीटर दूर ब्यावरा रोड पर गुरुवार सुबह 9 बजे तूफान वाहन ने ऑटो को टक्कर मार दी। हादसे में ऑटो में सवार 7 में से 5 लोगों की मौत हो गई, इसमें 2 महिलाएं और 3 पुरुष शामिल हैं। सभी लोग ऑटो से राजगढ़ जा रहे थे। मरने वालों में बाप-बेटे भी शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक, ब्यावरा के पिपलिया चौकी क्षेत्र में रहने वाले कुछ लोग ऑटो से राजगढ़ जा रहे थे। ऑटो में ड्राइवर समेत 7 लोग बैठे थे। जिला मुख्यालय से करीब 3 किलोमीटर दूर एनएच-52 पर एक जीप ने टक्कर मार दी। हादसे में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। एएसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि ऑटो ड्राइवर बबलू घायल हो गया। उसे भोपाल रेफर किया गया है। एक अन्य व्यक्ति सुरक्षित है। हादसे के बाद तूफान चालक फरार हो गया। हादसे में पन्ना लाल तंवर (70), प्रभुलाल तंवर (30), मोर सिंह (65), पार्वती बाई (70), संतरा बाई (40) की मौत हो गई।
पेंशन निकालने जा रहे थे पिता-पुत्र
पता चला है कि पन्ना लाल और उनका बेटा प्रभुलाल तंवर पेंशन निकालने जा रहे थे। वहीं, मोर सिंह निवासी चौकी गांव और पार्वती बाई निवासी अभयपुर दोनों किसी रिश्तेदार के यहां अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे थे। ऑटो मोर सिंह का बेटा बबलू चला रहा था। इसके अलावा, संतरा बाई निवासी पिपलिया गांव मायके से वापस ससुराल आ रही थी। उधर, हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। सभी को अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे के कारण सड़क पर जाम लग गया था। पुलिस ने जेसीबी की मदद से ऑटो को हटवाया, तब जाकर यातायात चालू हो पाया।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *