बांधवभूमि, सोनू खान
शहडोल। सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर हेलमेट रैली बुधवार को निकाली गई है। 33 वा सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर यातायात विभाग लोगों को जागरूक करता दिखाई दे रहा है बुधवार की दोपहर जयस्तंभ चौक से बाइक में सवार ट्राफिक एवं पुलिस कर्मियों के द्वारा हेलमेट लगाकर लोगों को हेलमेट के लिए जागरूक करते हुए रैली निकाली है। यह रैली राजेंद्र टाकीज होते हुए गांधी चौक इंदिरा चौक होते हुए शहर के मुख्य मार्गो से गुजरेगी। यातायात थाना प्रभारी ज्योति सिखरवार ने जानकारी देते हुए बताया है कि 33 वा सड़क सुरक्षा सप्ताह 22 अगस्त से 28 अगस्त तक चलाया जा रहा है। जिसमें लोगों को यातायात नियम का पालन करने के लिए यातायात पुलिसकर्मी जगह-जगह जागरूक करते भी दिखाई देते हैं गांधी चौक में पुलिस कर्मियों ने हेलमेट लगाए वाहन चालकों को फूल भी बांटे थे बुधवार की दोपहर हेलमेट रैली का भी आयोजन किया गया है इस दौरान यातायात थाना प्रभारी ज्योति सिखरवार सूबेदार अभिनव राय सहित पुलिस कर्मी इस रैली में शामिल रहे।
Advertisements
Advertisements